चिंता : चीन समेत 5 देशों में कोरोना (Corona) से बिगड़े हालात, केंद्र सरकार फिर अलर्ट, राज्यों को जारी की एडवाइजरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे बैठक - Mukhyadhara

चिंता : चीन समेत 5 देशों में कोरोना (Corona) से बिगड़े हालात, केंद्र सरकार फिर अलर्ट, राज्यों को जारी की एडवाइजरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे बैठक

admin
IMG 20221221 WA0002

चिंता : चीन समेत 5 देशों में कोरोना (Corona) से बिगड़े हालात, केंद्र सरकार फिर अलर्ट, राज्यों को जारी की एडवाइजरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आज करेंगे बैठक

मुख्यधारा डेस्क 

अभी तक भारत समेत कई देशों में लोग यह सोच कर बैठे थे कि अब कोरोना का जमाना खत्म हो गया है। लेकिन ऐसा नहीं है। यह खतरनाक वायरस सामने आ खड़ा हुआ है। एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोरोना वायरस (Corona) की रफ्तार बढ़ने लगी है। खास तौर पर 5 देशों चीन, जापान, अमेरिका, कोरिया और ब्राजील में भी कोरोना केस बढ़ रहे हैं।

चीन में कोरोना प्रतिबंधों में ढील के बाद संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात इतने गंभीर हैं कि अस्पतालों के बाहर लंबी लाइन लग रही हैं, मरीजों को बेड नहीं मिल रहे। दवाएं भी कम पड़ रही हैं। श्मशान में भी शवों की लाइन लगी हुई है।

यह भी पढ़े : गुड न्यूज : FRI में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023

चीन को लेकर तो यह आशंका जताई जा रही है कि बहुत जल्द वहां की बड़ी आबादी फिर से चपेट में होगी। हालांकि अभी भारत में घबराने की कोई बात नहीं है फिर भी मंगलवार को केंद्र सरकार सचेत हो गई है। ‌

IMG 20221221 WA0003

केंद्र की ओर से राज्यों को गाइडलाइन जारी की गई है। ‌केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर अलर्ट किया है। ‌केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सभी पॉजिटिव केस के सैम्पल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें, जिससे कि कोरोना के किसी संभावित नए वेरियंट का वक्त रहते पता चल सकेगा।

दरअसल दुनिया के कई देशों में एक बार फिर जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है कोविड-19 की इस नई लहर के पीछे कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं है।

एनटीएजीआई के चेयरमैन डॉ एनके अरोड़ा ने कहा, यह महत्वपूर्ण बात है कि हम चीन की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखें। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। सिस्टम बहुत चौकस है, हमें भी सतर्क रहने की जरूरत है। जहां तक जीनोमिक सर्विलांस का सवाल है, यह सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, हम लक्षणों वाले व्यक्तियों की जीनोमिक सर्विलांस कर रहे हैं।

IMG 20221221 WA0001

जीनोम सीक्वेंसिंग एक तरह से किसी वायरस का बायोडाटा होता है. कोई वायरस किस तरह का है, किस तरह का वह दिखता है, इन सभी चीजों की जानकारी हमें जीनोम के जरिए मिलती है। इसी वायरस के विशाल समूह को जीनोम कहा जाता है।

वायरस के बारे में जानने की विधि को जीनोम सीक्वेंसिंग कहते हैं। इससे ही कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में पता चला है।

गौरतलब है कि बदलते मौसम के साथ सर्दी खांसी की शिकायतें तेज हो गई हैं लेकिन इसे सामान्य फ्लू की माना जा रहा है कि और टेस्टिंग की संख्या भी कम हो गई है।

वहीं आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया देश में कोरोना के ताजा स्थिति पर ऑफिसर और एक्सपर्ट्स के साथ बैठक करेंगे ।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के 2 दिन पहले अचानक कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सियासी जगत में भी दहशत फैल गई है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में 20 दिसंबर शाम 8 बजे तक का कोविड डाटा शेयर किया है। इस डाटा के मुताबिक देश में 20 दिसंबर की शाम तक कोविड के कुल 3490 मामले थे। भारत में अभी भी कोरोना से जुड़े मामलों में हालात सामान्य हैं।

अगर देश में कोरोना के मामलों की बात की जाए तो मंगलवार को देश में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 112 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

IMG 20221221 WA0004

वहीं देश में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या की बात की जाए तो उसमें भी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3490 रह गई है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है।

Next Post

उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लगा प्रतिबंध, नियम तोड़ने वालों पर लगेगा जुर्माना

उज्जैन (Ujjain) के महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाने पर लगा प्रतिबंध, नियम तोड़ने वालों पर लगेगा जुर्माना मुख्यधारा डेस्क मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में आज से भक्तों के लिए नई व्यवस्था शुरू हो गई […]
ujjen

यह भी पढ़े