नशे के खिलाफ मातृशक्ति संगठन (Matri Shakti Sangathan) हुआ मुखर
मातृ शक्ति संगठन ने प्रेस कर पुलिस की कार्यशैली पर जताया आक्रोश
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
पुरोला में पिछले पांच वर्षों से नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रही मातृ शक्ति संगठन ने गुरुवार को एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्षेत्र में फैल रहे नशाखोरी के खिलाफ मातृ संगठन को पुलिस का उचित सहयोग न मिलने की बात कही।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: UKSSSC की 21 मई को आयोजित होगी ये भर्ती परीक्षा, पढ़ें आदेश
संगठन की सचिव रेखा नौटियाल जोशी ने कहा कि उनका संगठन पिछले पाँच वर्षों से क्षेत्र में नशे के खिलाफ पूरे तन मन धन से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन से जुड़ी माताएं अपने खुद का ख़र्चा लगाकर गांव गांव जा कर नशे के खिलाफ जन जागृति लाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पहले पुलिस उनका सहयोग कर रही, जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र में नशे पर काफी अंकुश भी लगा था।
जोशी ने बताया कि अब पुलिस भी उनका सहयोग नहीं कर रही है। कई बार थाने के चक्कर काटने के बाबजूद नशाखोरी के खिलाफ कोई उचित कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। जोशी ने बताया कि यदि दो हफ़्तों में नशे के खिलाफ कोई उचित कार्यवाही नही होती तो मातृ शक्ति संगठन आंदोलन करने को विवश होंगी।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाने में एक अलग से नशा हेल्प डेस्क होनी चाहिए।
संगठन की अध्यक्ष बबिता पंवार ने कहा कि क्षेत्र में शादी पार्टियों ने शराब न परोसने की बात हो रही है, जो कि अछि पहल पर इसके साथ साथ यह भी होना चाहिये कि चुनाव में कोई प्रत्याशी शराब नहीं परोसेगा। ऐसा करने पर उसे दंडित किया जाय। तब जाकर यह पहल सार्थक होगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बबिता पंवार, रेखा नोटियाल जोशी,सुलोचना असवाल, मीमा चमियाला, विमला पंवार, विमला चौहान, अनुराधा गुंसाइ, मनमाला रावत,बिंदु बीस्ट,प्यारी देवी,ममता आदि उपस्थित थे।