बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व महिला सुरक्षा को लेकर लक्सर के दलित कांग्रेस नेता बालेश्वर सिंह (Baleshwar singh) ने जताई चिंता
लक्सर/मुख्यधारा
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव बालेश्वर सिंह ने आज लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में पत्रकारों से बतचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार दलित समाज से सौतेला व्यवहार कर रही है। दलित समाज व अन्य गरीब जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के तमाम आला अधिकारी मनमानी पर उतर आये हैं व उन्हें जनता की कोई फिक्र नहीं है।
प्रदेश सचिव बालेश्वर सिंह बढती महंगाई व बेरोजगारी के साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित दिखे। इस बाबत उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वह अगले सप्ताह इस संबंध में देश की राष्ट्रपति एवं उत्तराखंड के राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे।
इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में अवैध खनन पर रोक लगाए जाने की मांग भी की।
इस मौके पर प्रदेश सचिव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में आज कांग्रेस और दलित समाज बड़े उत्साह से आगे बढ़ रहा है।