Header banner

पुरोला में आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण माहौल (brotherhood and cordial atmosphere)बनाने को DM व SP ने की चर्चा

admin
purola 1 4

पुरोला में आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण माहौल (brotherhood and cordial atmosphere)बनाने को DM व SP ने की चर्चा

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

तीन सप्ताह पूर्व मुस्लिम व एक हिंदू युवक के पुरोला में नाबालिग युवती को फरार करनें घटनाक्रम के 17 वें दिन सोमवार को भी मुस्लिम व्यवसाईयों की दुकानें बंद रही।

purola 2

मामले को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला व पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने सोमवार को औचक क्षेत्र भ्रमण पर पुरोला पहुंचे व समुदाय विशेष अपराधी किस्म के व्यवसाईयों के खिलाफ 15 जून को बुलाई गई संभावित महा पंचायत को लेकर पुलिस, स्थानीय प्रशासन समेत प्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं व मुस्लिम समुदाय के साथ तहसील हाल पुरोला में संयुक्त रूप से आपसी भाईचारा सौहार्द पूर्ण माहौल बनानें को लेकर चर्चा की।

यह भी पढें : तीन राज्य अलर्ट: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय (Biparjoy’)’ खतरनाक रूप लिए तेजी से बढ़ रहा, मचा सकता है भारी तबाही, पीएम मोदी ने की हाईलेवल बैठक, वीडियो

जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने पुरोला में बीते 17 दिनों से घटित घटनाक्रम,वर्तमान हालातों के बारे में एसडीएम,सीओ पुलिस,थानाध्यक्ष पुरोला के साथ विस्तृत समीक्षा की।

व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान आदि व्यापारियों ने अपराधी किस्म के मुस्लिम व्यवसाईयों के अलावा किसी को भी पुरोला से जानें को नहीं कहा,जो भी दुकानें बंद कर गये हैं अपनी इच्छा से गये।

लोगों को आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि अपराधी किस्म के लोगों को चिंन्हीत करनें में समुदाय विशेष व्यवसाई साथ नहीं देते।
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी,सामाजिक कार्यकर्ता राजपाल पंवार,अंकित पंवार,भाजपा मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार आदि ने कहा कि नगर क्षेत्र में किसी भी तरह कामाहौल खराब होने से पहले स्थानीय प्रशासन को समुदाय विशेष हर वर्ग के अपराधों में लिप्त लोगों को चिंन्हीत कर सख्त कार्रवाई करें ताकि नगर क्षेत्र में माहौल खराब होने नौबत ही न आये। कब्बाडी का व्यवसाय करने वाले रियायत अल्ली, अशफर ने बताया कि 45 वर्षों से पुरोला में दुकानदारी कर रहे हैं हमें किसी से कोई शिकवा व शिकायत नहीं पर 15 जून को महा पंचायत धमकीं भरे पोस्टर चिपकानें से समुदाय विशेष के मन में डर का माहौल पैदा हुआ है।

यह भी पढें : उपलब्धि: कंधे से कटकर अलग हुए हाथ को एम्स के चिकित्सकों (AIIMS Doctors) ने जोड़ा। थैली में रखकर लाया गया था अंग

पुलिस व प्रशासन की भी लापरवाही
बलदेव रावत,राजपाल पंवार आदि जनप्रतिनिधियों ने घटना को लेकर बहार से आने वाले लोगों का सख्ताई से सत्यापन न करने को स्थानीय प्रशासन,पुलिस प्रशासन की लापरवाही को भी जिम्मेदार ठहराया। प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से मूल थानें के चरित्र प्रमाण के आधार पर सत्यापन हो।

पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी——-ने सभी जनप्रतिनिधियों को खासकर सहारनपुर,बिजनौर जिलों से आनें वाले व्यक्तियों व व्यवसाईयों के मूल स्थान एवं थानें से सत्यापन को एक सब इंस्पेक्टर तैनात करनें व अपराधी किस्म के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनें व विवादित पोस्टर चिपकानें आदि घटना की सख्ती से जांच व सत्यापन का भरोसा दिलाया व साथ ही शांति व्यवस्था कायम करनें की अपील की।

यह भी पढें : Hill Station Kausani: उत्तराखंड का ‘कौसानी’ पर्यटकों से हुआ गुलजार, सुकून और ताजगी का एहसास कराती हैं हरी-भरी वादियां

जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला ने दोनों समुदायों से शांति पूर्ण व्यवस्था कायम करनें व किसी के बहकावे में न आनें की अपील की साथ ही व्यापार मंडल जनप्रतिनिधियों सहमति से समुदाय विशेष दुकानें खोलनें की अपील की साथ ही मुस्लिम व्यवसाईयों को पूरी पुलिस सुरक्षा देने का भरोसा दिया साथ ही एसडीएम को भी पुलिस व राजस्व विभाग के माध्यम से संयुक्त सत्यापन अभियान चलाया जाएगा। पोस्टरों के माध्यम माहौल खराब करनें वालों की जांच की जा रही है तथा भड़कानें वाले दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

15 जून की संभावित महा पंचायत को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी संगठन के माध्यम से प्रशासन को महा पंचायत की सूचना नहीं है।

बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान,अंकित पंवार,सतीश चौधरी,राजपाल पंवार, जगमोहन पंवार,अरविंद पंवार,नवीन गैरोला, बलदेव रावत,बलदेव असवाल,चंद्रमोहन कपूर,बिहारी लाल शाह,मीना सेमवाल,अनिता व बलदेव नेगी उपेंद्र शर्मा,कमला राम शर्मा, बाले, अशरफ,रईस,जावेद व शेफ़ अली आदि मौजूद थे

यह भी पढें : खुशखबरी: उत्तराखंड के इस सेवायोजन कार्यालय में 24 जून को लगेगा रोजगार मेला (employment fair), 2100 पदों पर होगी भर्ती

Next Post

पद्मश्री बसंती देवी (Basanti Devi) पर्यावरण संरक्षण के लिए असाधारण योगदान

पद्मश्री बसंती देवी (Basanti Devi) पर्यावरण संरक्षण के लिए असाधारण योगदान डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला देश के भीतर आज बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने पर्यावरण, संस्कृति और समाज सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। 2022 में उत्तराखंड की […]
basnti 1

यह भी पढ़े