जी 20 के निर्माण कार्यों का मेयर अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ने किया निरीक्षण
तेजी के साथ हो रहे निर्माण कार्यों पर महापौर ने अधिकारियों की पीठ थपथपाई
ऋषिकेश/मुख्यधारा
नगर निगम महापौर ने बुधवार को शहर में युद्व स्तर पर किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान रफ्तार के साथ निर्माण को लेकर संतुष्ट दिखी महापौर ने अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई।
जी 20 समिट के तहत त्रिवेणी घाट में आगामी 27 जून को विदेशी डेलीगेट्स के लिए आयोजित होने वाली सांध्य आरती को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने नगर निगम महापौर देहरादून रोड़ स्थित इन्द्रमणि बडोनी चौक पहुंची।
उन्होंने यहाँ से गौरा देवी चौक तक कराये जा रहे तमाम निर्माण कार्यों का बेहद बारिकी से अवलोकन किया। इस दौरान जहां उन्होंने गोरा देवी चौक पर ट्रकों के खड़े होने पर तत्काल प्रभाव से जहां रोक लगाने के आदेश दिए वहीं प्रगति विहार क्षेत्र में टाइल्स निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया।
मौके पर अधिकारियों के काम से संतुष्ट दिखी महापौर ने कहा कि बेहद कम समय में जिस प्रकार तमाम विभागों द्वारा दिन रात एक करके निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जा रहा है वो तारीफ के काबिल है।महापौर ने लाईनों की शिफ्टिंग के लिए विभिन्न क्षेत्रों में रोज लग रहे विधुत कटों के बावजूद शहरवासियों द्वारा किए जा रहे सहयोग को लेकर उनका आभार भी जताया।
इस दौरान सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल, पीडब्ल्यूडी से अपर सहायक अभियंता राजेश चौहान, पार्षद अनीता रैना, विजय बडोनी, गौरव केंथुला, पवन शर्मा, अभिषेक मल्होत्रा, विनोद पुरोहित ,सुभाष सेमवाल,विनय बलोधी आदि मोजूद रहे।