Header banner

उत्तरकाशी के मोरी ब्लाॅक में आई भीषण आपदा के जख्म अभी भी नहीं भरे

admin
20200611 193748

नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी

आराकोट बंगाण क्षेत्र में आई भीषण आपदा के जख्म अभी भी नहीं भरे हैं। सड़क मार्गों और पुलों का निर्माण अभी भी अधर में हैं। पुलों का स्थायी निर्माण न होने से वैकल्पिक व्यवस्था भरोसे जनजीवन चल रहा है।
बताते चलें कि 18 अगस्त 2019 को क्षेत्र में आई भीषण जल आपदा में क्षेत्र में कई सड़क मार्ग मोटर पुल पैदल पुल झूला पुल आपदा की भेंट चढ़ गये थे, लेकिन 10 माह बाद भी पुलों और सड़क मार्गों का पुनर्निर्माण शुरू नहीं हुआ है।
बताते चलें कि आपदा में दुचाणू किराणू व जागटा गांवों को जोड़ने वाला मोटर पुल तथा टिकोची दुचाणू झूला पुल तथा ऐराला व मलाना पैदल पुल क्षतिग्रस्त हो गये थे, लेकिन आपदा के 10 माह बीतने के बाद भी पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।

IMG 20200611 WA0020
क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पुलों का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मन मोहन सिंह चौहान ने जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर पुलों का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है ।

20200611 192142

Next Post

कोरोना अपडेट : आज उत्तराखंड में 93 पॉजीटिव। कुल आंकड़ा 1655

देहरादून। आज प्रदेशभर में 93 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1655 पहुंच गया है। इसमें से 886 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शाम को जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश […]
images 40

यह भी पढ़े