लेखक, शिक्षक (सेनि.) व संस्कृति के संरक्षक चंद्रभूषण बिजल्वाण की माता के आकस्मिक निधन (Mother’s sudden death) से क्षेत्र में शोक की लहर
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला, उत्तरकाशी
लेखक, शिक्षक (सेवानिवृत ) एवं संस्कृति के संरक्षक चंद्रभूषण बिजल्वाण की माता का आकस्मिक निधन हो गया है। सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके आकस्मिक निधन पर विभिन्न संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों ने गहरा शोक जताया है।
चन्द्र भूषण बिजल्वाण की माता लक्ष्मी देवी पत्नी स्व बालकृष्ण बिजल्वाण उम्र (85) ग्राम पोरा पुरोला ने अपने आवास पर अंतिम साँस ली। उनके निधन से पत्रकार, लेखक, प्रबुद्धजन,सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
रवांई घाटी पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकारों, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो, साहित्य जगत से जुड़े लोगों ने चंद्रभूषण बिजल्वाण की माता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना प्रेषित की है।
लक्ष्मी देवी अपने पीछे तीन पुत्र दो पुत्रियां सहित नाती, पोतों से भरापूरा परिवार छोड़ गई उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया जायेगा शोक व्यक्त करने वालों में पुरोला विधायक दुर्गेश लाल, नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरिमोहन नेगी, एएम प्रेस क्लब अध्यक्ष मसूरी सुनील सिलवाल, पत्रकार सुनील थपलियाल, राधेकृष्ण उनियाल, दिनेश रावत, बलदेव भंडारी, जयप्रकाश बहुगुणा, वीरेंद्र चौहान, नीरज उत्तराखंडी, विजयपाल रावत, तिलक रमोला, ओंकार बहुगुणा, सचिन नौटियाल, विनोद रावत, द्वारिका सेमवाल, भगवती रतूड़ी, नितिन चौहान, भगत रावत, कुंवर सिंह तोमर, सोबन असवाल, राजेंद्र चौहान, हरीश, संदीप चौहान, दयाराम थपलियाल, शांति टम्टा, जगमोहन पोखरियाल, पूर्व प्रमुख प्यारेलाल हिमानी, पूर्व प्रधान ग्राम पलेठा मोहन प्रसाद सिलवाल, राज्य आंदोलनकारी सुंदर लाल सिलवाल, नगर पंचायत नौगांव सभासद गजेंद्र नौटियाल, सामाजिक कार्यकर्ता नौगांव जगेंद्र नौटियाल, बलदेव रावत आदि सहित क्षेत्र के गणमान्य व प्रबुद्ध नागरिक शामिल हैं।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला (IAS transfer in Uttarakhand)