Header banner

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट (Uttarakhand heavy rain-red-alert), हरिद्वार की जलमग्न सड़कें

admin
Screenshot 20230711 143953 Samsung Internet

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट (Uttarakhand heavy rain-red-alert), हरिद्वार की जलमग्न सड़कें

देहरादून/मुख्यधारा

मानसून की बारिश उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कहर बरपा रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई हिस्सों में आगामी 15 जुलाई तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

वहीं भारी बारिश से कई सड़कें अवरुद्ध हैं तो कई घरों के खतरे की जद में आने से लोगों के सम्मुख संकट खड़ा हो गया है।

उधर हरिद्वार में कई स्थानों पर पानी भरने वाले वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। सड़कों पर पानी आने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Video

वहीं उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। देर रात मार्ग अवरुद्ध होने के कारण गंगनानी नामक स्थान पर वाहन खड़े थे कि इसी दौरान अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिसमें तीन वाहन दब गए। इस हादसे में एक महिला समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

IMG 20230711 WA0009 1 696x329 1
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगोत्री राजमार्ग ब्लॉक होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें खड़ी थी। इसी दौरान पहाड़ी से बड़ी मात्रा में भूस्खलन हो गया, जिससे एक टेंपो ट्रैवलर सहित तीन वाहन भारी मलबे में दब गए, जिससे वाहन में सवार एक महिला सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह यात्री मध्य प्रदेश की निवासी थे। इस हादसे के बाद 7 घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
InShot 20230711 090500961.jpg
देर रात्रि से लगातार हो रही बारिश के चलते रेस्क्यू टीमों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा बताया गया कि रात्रि के समय आपदा स्वयंसेवी स्थानीय राजेश रावत रेस्क्यू करने में जुटे रहे आज सुबह मंगलवार को एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची बताया गया कि गंगोत्री हाईवे कई जगहों पर भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त था, जिस पर बरसात मैं ही रात्रि में काम चलता रहा आज सुबह वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है
भटवाड़ी एसडीएम के अनुसार इस दुर्घटना में एक टेम्पो ट्रैवलर, एक टवेरा और एक स्विफ्ट डिजायर कार मलबे में दबे हैं। 4 मृतकों में से एक महिला भी शामिल है, जबकि घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
IMG 20230711 WA0002

वहीं दूसरी ओर उत्तरकाशी जनपद के मोरी ब्लाक के ग्राम पंचायत हल्टाडी में भूस्खलन होने से चार-पांच घर खतरे की जद में आ गए हैं। इसके अलावा सेब के पेड़ों पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है। सेब के कई पेड़ मलबे में दब गए हैं, जिससे काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ है।IMG 20230711 WA0003

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण आप बीती बताते हुए कहते हैं कि हल्टाडी गांव में कई परिवारों के सामने भरी बरसात में संकट खड़ा हो गया है। कई घरों की बुनियाद नीचे से खोखली हो गई हैं, ऐसे में घर रहने लायक नहीं हैं और यह परिवार खौफ के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं।
साथ ही कई घरों की सुरक्षा दीवारें भी ध्वस्त हो गई हैं, जिससे लोगों को लाखों का नुकसान हो गया है। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से संकट की इस घड़ी में मदद की गुहार लगाई है।

अगले पांच दिन के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

IMG 20230711 WA0005 IMG 20230711 WA0004

1

Next Post

ब्रेकिंग: आई.एस.बी.टी. देहरादून में सड़क पर जल भराव को देख उखड़े CM Dhami, जलभराव के कारणों की जाँच कर दोषी अधिकारी पर करें सख्त कारवाई, DM को दिए निर्देश 

ब्रेकिंग: आई.एस.बी.टी. देहरादून में सड़क पर जल भराव को देख उखड़े CM Dhami, जलभराव के कारणों की जाँच कर दोषी अधिकारी पर करें सख्त कारवाई, DM को दिए निर्देश देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बरसात से प्रभावित […]
IMG 20230711 WA0023

यह भी पढ़े