Header banner

रा. महाविद्यालय त्यूणी में मनाया गया श्री देव सुमन (Sridev Suman) बलिदान दिवस

admin
IMG 20230725 WA0093

रा. महाविद्यालय त्यूणी में मनाया गया श्री देव सुमन (Sridev Suman) बलिदान दिवस

त्यूणी/देहरादून 

आज श्रीदेव सुमन के बलिदान दिवस 25 जुलाई को पं शिवराम रा. महाविद्यालय त्यूणी देहरादून में उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डा. पवन रावत एवं प्रचार्या प्रो. अंजना श्रीवास्तव ने विस्तार से उनके जीवन पर प्रकाश डाला। डा. रावत ने पूरे राजशाही के इतिहास एवं जनता के शोषण की तत्कालीन स्थिति को बताते हुए कहा कि श्री देवसुमन जी ने निर्भीकतापूर्वक उस गुलामी का विरोध किया। 84 दिन का आमरण अनशन किया। उनकी आवाज दबाने के लिए उन पर अमानवीय अत्याचार किये गये। उसी में 25 जुलाई 1944 में उनकी मृत्यु हो गयी।

प्रचार्या प्रो. अंजना श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों से आह्वान किया कि हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और किसी अन्याय अत्याचार को सहन नहीं करना चाहिए।

निर्भीकता हर विद्यार्थी के अंदर होनी चाहिए, सत्य के लिए घुटने नहीं टेकना चाहिए। हमारे क्षेत्र के इस अमर सेनानी की याद हमेशा हम लोगों के दिलों में रहनी चाहिए एवं उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद उनकी स्मृति में विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम किया, क्यारियों की सफाई पानी आदि डालकर पौधों का संरक्षण किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ डा. सतीश चन्द्र, डा. पवन रावत डा. मीनाक्षी कश्यप, डा. आशीष बिज्लवाण, श्रीमती शर्मिला, पूरन सिंह चौहान, सचिन शर्मा, डा. अवधेश कुमार, खुशी राम, संदीप तोमर, रविन्द्र, सुनील कुमार, शमशेर, इन्दिरा आदि उपस्थित थे।

Next Post

भारी वर्षा का अलर्ट (heavy rain alert): इन जिलों में आज स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

भारी वर्षा का अलर्ट (heavy rain alert):        बागेश्वर, चंपावत व चमोली जिले में आज स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित बागेश्वर/चम्पावत/चमोली, मुख्यधारा भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 25.07.2023 को सांय: 06:00 बजे जारी मौसम […]
school holidays

यह भी पढ़े