ब्रेकिंग: भारी वर्षा (Heavy rain) के अलर्ट पर चमोली जनपद चौकन्ना, यहां 10 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र
चमोली/ मुख्यधारा
प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की अलर्ट के बाद शासन प्रशासन भी पहले से ही मुस्तैद हो गया है। संभावित खतरे को भांपते हुए स्कूली बच्चों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है। यही कारण है कि जिस जनपद में भी जब भारी बरसात का अलर्ट जारी होता है तो जिला प्रशासन वहां स्कूलों में अवकाश पहले ही घोषित कर दे रहा है।
इसी क्रम में चमोली जिले में 10 अगस्त को भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना जताई गई है, जिसके कारण जनपद में 12वीं तक के स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी किया गया है ।
आदेश के अनुसार निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा दिनांक 09.08.2023 को प्रातः 10.00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 10.08.2023 को उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों के साथ ही जनपद चमोली में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा एंव कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
अतएव भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के क्रम में जनपद अन्तर्गत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा एंव कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना के दृष्टिगत दिनांक 10.08.2023 को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में अवकाश घोषित किया जाता है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली उपरोक्तानुसार जनपद अन्तर्गत समस्त विद्यालयों एंव जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) चमोली समस्त आगनवाडी केन्द्रो में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।