Shock to Congress: उत्तराखंड में विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, रंजीत दास भाजपा में शामिल, सीएम धामी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
देहरादून/मुख्यधारा
अगले महीने 5 सितंबर को उत्तराखंड की बागेश्वर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका (Shock to Congress) लगा है। बागेश्वर सीट से साल 2022 में कांग्रेस प्रत्याशी रहे रंजीत दास अचानक पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए हैं।
कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रंजीत दास आज देहरादून में बीजेपी के सदस्य बन गए हैं। उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा भाजपा की सदस्यता दिलाई गई है।
बता दें कि कांग्रेस के द्वारा आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बसंत कुमार को टिकट देने की चर्चाओं के बीच रंजीत दास पहले ही बीजेपी के सदस्य बन गए हैं। इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे।
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पटका पहनकर रंजीत दास का पार्टी में स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने अपने ट्विटर हैंडल से रंजीत दास को भाजपा में शामिल होने पर बधाई दी है।
बता दें कि रंजीत दास पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय गोपाल रामदास के पुत्र हैं। उनका बागेश्वर और गरुड़ क्षेत्र में काफी ज्यादा बोलबाला है। उनके भाजपा में जाने से कांग्रेस को भारी झटका लगा है।
पिछले दिनों के निर्वाचन आयोग ने बागेश्वर उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। यह सीट विधानसभा सदस्य व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद रिक्त घोषित की गई थी।
नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है। 21 अगस्त को नाम वापस लिए जा सकते हैं। इसके बाद 5 सितंबर को मतदान व 8 सितंबर को मतगणना होगी।