भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) आज राजस्थान में संभालेंगे मुख्यमंत्री पद की कमान, पीएम मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद - Mukhyadhara

भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) आज राजस्थान में संभालेंगे मुख्यमंत्री पद की कमान, पीएम मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

admin
p 1 24

भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) आज राजस्थान में संभालेंगे मुख्यमंत्री पद की कमान, पीएम मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

मुख्यधारा डेस्क

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद आज राजस्थान में भाजपा की सरकार अस्तित्व में आ जाएगी। भजनलाल शर्मा राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में आज दोपहर 11 से 12 बजे के बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे।

बता दें कि आज ही भजनलाल शर्मा का जन्मदिवस भी है। वे 56 साल के हैं। जन्मदिन पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले वे पहले मुख्यमंत्री होंगे। भजनलाल के लिए दोहरी खुशी है। वह जयपुर विधानसभा सीट से पहले मुख्यमंत्री भी होंगे। शपथ ग्रहण समारोह जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा। इसीलिए आज एक दिन के लिए अल्बर्ट हॉल में पर्यटकों का प्रवेश बंद रहेगा।

वहीं, पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गई है। अल्बर्ट हॉल के चारों तरफ त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे क्षेत्र को एसपीजी की निगरानी में छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुबह से ही किसी भी सामान्य बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी।

यह भी पढें : सुरक्षा में बड़ी चूक : संसद (Parliament) की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले छह में से पांच अरेस्ट, आरोपियों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी, विपक्षी सांसदों ने जांच की मांग की

जयपुर में अल्बर्ट हाल के सामने आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे।

समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल होंगे।

इनके अलावा अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह भी शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढें : संसद (Parliament) में हंगामा करने पर विपक्ष के 15 सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए किया गया निलंबित, जारी किया प्रस्ताव

उपमुख्यमंत्रियों में यूपी के केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, अरुणाचल प्रदेश के चीना मीन, महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस और नागालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो भी मौजूद रहेंगे। इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राजस्थान में 115 सीटों पर जीत हासिल की है।

वहीं, कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं। राज्य की 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ था। एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था। भजनलाल पहली बार विधायक बने हैं। उन्हें मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में मनोनीत मुख्यमंत्री घोषित किया गया। वसुंधरा राजे ने उनका नाम विधायक दल के नेता के तौर पर प्रस्तावित किया था।

वहीं, दीया कुमारी विद्यानगर से विधायक हैं। जबकि बैरवा दूदू सीट से विधायक हैं। अजमेर नॉर्थ से विधायक वसुदेव देवनानी को स्पीकर बनाया गया है। दीया कुमारी 2019 लोकसभा चुनाव में राजसमंद से चुनाव जीती थीं। उन्होंने 5.51 लाख से ज्यादा वोट से चुनाव जीता था। दीया कुमारी जयपुर राजपरिवार से हैं। उन्होंने 2013 में राजनीति में कदम रखा था। वे 2 बार की विधायक और एक बार की सांसद भी हैं। वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, गजेंद्र शेखावत, बाबा बालकनाथ, राजवर्धन राठौड़ भी सीएम रेस में थे। लेकिन बीजेपी आलाकमान ने सभी को चौंकाते हुए भजन लाल को चुना।

यह भी पढें : उत्तराखंड में वैडिंग डेस्टिनेशन (Wedding destination) सरकार के लिए सिरदर्द

Next Post

राजकीय व्यवसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में स्थापित होगा देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र (Devbhoomi Entrepreneurship Development Center)

राजकीय व्यवसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में स्थापित होगा देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र (Devbhoomi Entrepreneurship Development Center) पैठाणी (पौड़ी गढ़वाल)/मुख्यधारा राजकीय व्यवसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित किया जाएगा। प्राचार्य प्रोफेसर डी०एस० नेगी ने बताया […]
pa

यह भी पढ़े