Header banner

उत्तराखंड (water level of the rivers increased) : भारी वर्षा से नदियों के बढ़ते जल स्तर से निपटने को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने इन जिलों के लिए जारी की एडवाइजरी

admin

उत्तराखंड (water level of the rivers increased) : भारी वर्षा से नदियों के बढ़ते जल स्तर से निपटने को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने इन जिलों के लिए जारी की एडवाइजरी

देहरादून/मुख्यधारा

water level of the rivers increased- उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून की पैनी नजर बनी हुई है। प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं और कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वर्षा के करण उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में नदियों के जल स्तर में हो रही लगातार वृद्धि को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी के साथ ही देहरादून जनपद के जिलाधिकारियों को अपने जनपदों में आवश्यक सावधानियां बरतने के आदेश जारी किए गए हैं।

यह भी पढें: रेड अलर्ट (red alert for heavy rain): यहां 14 अगस्त को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसचिव/ड्यूटी ऑफिसर हरदयाल बुड़ाकोटी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भारी बारिश के बीच जनपद में आम जनमानस के बचाव के लिए जिले की सभी इकाईयों को सक्रिय किया जाए और आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी अनहोनी की घटना से बचा जा सके। यही नहीं जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में की गई कार्यवाही से राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून को भी अवगत कराने के लिए कहा गया है।

उपरोक्त विषयक केन्द्रीय जल आयोग कार्यालय अधिशासी अभियन्ता हिमालयी गंगा मण्डल, हरिद्वार से दूरभाष पर हुई वार्ता एवं वेबसाईट पर प्राप्त सूचना दिनांक 14.08.2023 (प्रति संलग्न) के अनुसार अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदी (रूद्रप्रयाग), अलकनंदा नदी (श्रीनगर), गंगा नदी (देवप्रयाग) का जल स्तर खतरे के स्तर से ऊपर प्रवाहित हो रही हैं।

यह भी पढें: red alert for heavy rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश के कारण बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी

उक्त के अतिरिक्त साथ ही यह भी अवगत करवाना है कि सौंग नदी देहरादून का जल स्तर अधिकम बाढ स्तर से भी ऊपर प्रवाहित हो रहा है।

अतः इसके दृष्टिगत अपने जनपद में आम जनमानस के बचाव हेतु समस्त ईकाइयों को सक्रिय करते हुए आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चत करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही प्रत्येक घंटे की सूचना राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून को प्रेषित कराने का कष्ट करें।

कहा गया है कि केंद्रीय जल आयोग की साइट पर जल स्तर व खतरे की स्थिति का मॉनीटरिंग करते हुए सुनिश्चित किया जाए। केन्द्रीय जल आयोग के लिंक http//ffs.india-water.gov.in से जलस्तर / खतरे की स्थिति की सत्त मॉनिटरिंग (Real Time) करना भी सुनिश्चत करें।

साथ ही आपदा की सूचना आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबरों पर तत्काल दिया जाए, जिससे संबंधित स्थानों पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना SEOC / राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315 2664316, फैक्स नं0 0135-2710334, 2664317, टोल फ्री नं0 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।

पढें आदेश: –

Screenshot 20230814 084114 OneDrive

1

Next Post

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने लिया जगतगुरु शंकराचार्य से आशीर्वाद

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने लिया जगतगुरु शंकराचार्य से आशीर्वाद हरिद्वार/मुख्यधारा शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज से उनके आश्रम में पहुंचकर उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आशीर्वाद लिया और साथ ही उन्होंने आश्रम में हो रही श्रीमद् भागवत […]
g 1 8

यह भी पढ़े