Header banner

ब्रेकिंग (Congress new team): ये रही कांग्रेस की नई टीम, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का किया एलान, कई नाम चौंकाने वाले, देखें पूरी सूची

admin
IMG 20230820 WA0048

(Congress new team): ये रही कांग्रेस की नई टीम, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी का किया एलान, कई नाम चौंकाने वाले, देखें पूरी सूची

मुख्यधारा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को अपनी नई टीम की लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस वर्किंग कमेटी में 39 नेताओं के नाम शामिल हैं। जिसमें खड़गे के अलावा सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी, मीरा कुमार, दिग्विजय सिंह, पी चिदंबरम, तारिक अनवर, मुकुल वासनिक जैसे वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है।

इनके अलावा अजय माकन, अशोकराव चव्हाण, प्रियंका गांधी, कुमारी शैलजा, ताम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, रणदीप सुरजेवाला को भी जगह दी गई है।

दरअसल, इस कार्य समिति में आनंद शर्मा और शशि थरूर समेत G-23 के कई ऐसे नेताओं को जगह मिली है जो कांग्रेस आलाकमान के कई निर्णयों से नाराज चल रहे थे। वहीं राजस्थान के बड़े नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल किया गया है।

इसी के साथ गांधी परिवार के तीनों नेताओं के नाम भी सूची में है।

वहीं स्थायी आमंत्रित सदस्यों में कई बड़े नेताओं को शामिल किया गया है। इनमें वीरप्पा मोइली, रमेश चेनिन्नथाला, बीके हरिप्रसाद, प्रतिभा सिंह, मनीष तिवारी, दीपेंद्र हुड्डा, हरीश रावत, पवन कुमार बंसल, मोहन प्रकाश, के राजू, मीनाक्षी नटराजन, सुदीप रॉय बर्मन समेत कई अन्य नेता के नाम हैं।

कांग्रेस द्वारा घोषित की गई कार्यसमिति में युवाओं और अनुभव का मिश्रण दिख रहा है। जहां पार्टी ने अनुभवी नेताओं को कार्य समिति में जगह दी है।

वहीं कई युवा नेताओं को भी इसमें शामिल किया गया है। जिन युवा नेताओं को कार्यसमिति में शामिल किया गया है, उनमें सचिन पायलट, गौरव गोगोई, सुप्रिया श्रीनेत, कन्हैया कुमार, दीपेंद्र हुड्डा, मीनाक्षी नटराजन, परनीती शिंदे, सचिन राव, अलका लांबा, वामसी रेड्डी जैसे नेताओं का नाम शामिल है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उन्हें कांग्रेस कार्य समिति में शामिल करने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया है।

शशि थरूर ने कहा कि जो असंख्य भारतीय देश को समावेशी बनाना चाहते हैं, वह हमसे बेहतर की उम्मीद करते हैं।

शशि थरूर ने कहा कि इतिहास में कांग्रेस की कार्यसमिति ने बीते 138 सालों से पार्टी का नेतृत्व किया है। मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुझे भी इसका हिस्सा बनाया गया है। मैं पूरे समर्पण से पार्टी की सेवा करने का अवसर पाकर खुश हूं।

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 23 सदस्यीय सीडब्ल्यूसी को भंग कर दिया था और उसकी जगह एक 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया था।

कांग्रेस पार्टी में वर्किंग कमेटी टॉप एग्जीक्यूटिव बॉडी है। इसका गठन दिसंबर 1920 में कांग्रेस के नागपुर सेशन के दौरान किया गया था। इसकी अध्यक्षता सी विजयराघवाचार्य ने की थी। पार्टी के संविधान के नियमों की व्याख्या और लागू करने का अंतिम अधिकार सीडब्ल्यूसी के पास ही है।

IMG 20230820 WA0047

IMG 20230820 WA0045

IMG 20230820 WA0046

1

 

Next Post

दुखद हादसा: गंगोत्री धाम की यात्रा से वापस आ रही बस गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, कई घायल (Tragic accident in Uttarkashi, Uttarakhand)

दुखद हादसा : गंगोत्री धाम कीसे यात्रा कर वापस आ रही बस गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, कई घायल (Tragic accident in Uttarkashi, Uttarakhand) उत्तरकाशी/मुख्यधारा Tragic accident in Uttarkashi, Uttarakhand- गंगोत्री धाम से यात्रा करके वापस आ […]
IMG 20230820 WA0051

यह भी पढ़े