दुखद (Uttarkashi bus accident): उत्तरकाशी बस हादसे में मृतकों व घायलों की सूची जारी
उत्तरकाशी/मुख्यधारा
उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम से लौट रहे यात्रियों की बस खाई में गिरने से 7 लोगों की अकाल मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। देर रात्रि आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी ने मृतकों एवं घायलों के नाम सूची भी जारी कर दी है।
20.082023 को सायं 4:05 बजे तहसील भटवाड़ी अन्तर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थान गंगनानी के पास गंगोत्री धाम से वापस आ रहे गुजरात के यात्रियों का वाहन (UK-07 PA 8585) खाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उक्त वाहन में 35 व्यक्ति (33 यात्री एवं 02 चालक / परिचालक) सवार थे। उक्त घटना में 28 लोग घायल एवं 07 लोगों की मृत्यु हुयी है। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कर चिकित्सा परामर्श के अनुसार 05 गम्भीर व 07 अन्य घायलों को हायर सेन्टर AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है। उक्त शवों को जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी में लाया गया है। शवों का पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी / पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, भटवाड़ी ने मौके पर मौजूद रहते हुये रेस्क्यू कार्य पूर्ण होने के उपरान्त जिला चिकित्सालय में उपस्थित रहे व जिला चिकित्सालय में घायलों के उपचार का निरीक्षण एवं घायलों से मुलाकात की गयी ।
मुख्य विकास अधिकारी / आपदा प्रबन्धन अधिकारी, आपातकालीन परिचालन केन्द्र में मौजूद रहे एवं घायलों के उपचार आदि की कार्यवाही हेतु निरीक्षण किया गया।
वन विभाग टीम / एस०डी०आर०एफ० / एन०डी०आर०एफ०. / अग्निशमन दल / पुलिस, राजस्व टीम0. क्यू०आर०टी०. फायर सर्विस, बी०आर०ओ० आई०टी०बी०पी०. चिकित्सा दल एम्बुलेस 108 सेवा 05 जिला चिकिसालय-06. प्रा0स्वा० केन्द्र भटवाडी – 01 कुल 12 एम्बुलेंस / बी0आर0ओ0 के वाहन / त्वरित कार्यवाही दल वाहन एवं स्थानीय लोगों द्वारा किया गया।
गम्भीर घायलों को हायर सेन्टर ऋषिकेश भेजने हेतु हैलीकॉप्टर की मांग की गयी है। यूकाडा द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर की सेवा अभी नहीं मिल पायेगी। वहीं शवों को लाने हेतु शव वाहन एवं अन्य वाहनों की व्यवस्था की गयी।
जिला चिकित्सालय को घायलों के उपचार हेतु अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है। साथ ही हैल्पलाईन नम्बर 7500337269 / 1374-222722, 222426 जारी किया गया है।
रेस्क्यू कार्य हेतु अतिरिक्त वैकल्पिक लाईट आदि भेजे गये है। 9. मृतकों के शवों को जिला चिकित्सालय में पहुँचाया गया है। मृतकों को पोस्टमार्टम / पंचनामा आदि की कार्यवाही की जा रही है।
मृतकों व घायलों के नाम
1