धूमधाम से मनाया गया वीर पुरिया नैथानी (Puriya Naithani) का जन्मोत्सव, द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग
कल्जीखाल/मुख्यधारा
Puriya Naithani- बीर पुरिया नैथानी के 376वें जन्म दिवस के अवसर पर बीर पुरिया नैथानी सेवा ट्रस्ट, द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि एवं ए0एस0 कोठियाल, सेवानिवृत आई0जी0 ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
बीर पुरिया नैथानी का जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया, मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रमुख महेन्द्र सिह राणा ने कहा कि बीर पुरिया नैथानी कल्जीखाल ब्लाॅक के नैथाणा गाॅव में 1648 को जन्मे थे। वे मध्यकालीन गढवाल की राजनीति के सफल कूटनीतिज्ञ, कुशल राजनीतिक, निपुण सेनानायक एवं उच्च शिक्षाविद थे। उन्हें उर्दू, फारसी, संस्कृत, अरबी, अंगे्रजी, हिन्दी भाषाओं का अच्छा ज्ञान भी था।
श्री राणा ने कहा कि मुगल शासक औंरगजेब के दरबार में उन्होंने जजिया कर का विरोध कर उसको माफ कराया। उन्हीं के नाम पर कल्जीखाल में विद्यालय का नाम पब्लिक इण्टर काॅलेज पुरियाडाॅग रखा गया है। मैं बीर पुरिया नैथानी ट्रस्ट के सभी सदस्यों का हार्दिक आभार प्रकट करता हूॅ कि उन्होंने इस कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित किया है। उन्हीं के गाॅव नैथाणा में एक मूर्ति बनकर तैयार हो रखी है, जिसका जल्दी ही उद्घाटन किया जायेगा। निर्मल प्रकाश नैथानी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आप सभी आगन्तुओं का बहुत-बहुत धन्यवाद।
इस अवसर पर पूर्व मुख्य्मंत्री खंडूरी के विशेष कार्याधिकारी एवम पूर्व सूचना आयुक्त जेपी ममगाई, मनोहर सिंह रावत, चन्द्रमोहन नैथानी, कर्नल प्रवीन नैथानी, अरूण नैथानी, लोकेश नवानी, मनोज इष्टवाल, राकेश रावत, सुनील नैथानी आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त नैथानी एवं नीरज नैथानी ने संयुक्त रूप में किया।