अनदेखी(Singtali motor bridge): सिंगटाली मोटर पुल निर्माण की मांग को लेकर 6 सितंबर को विधानसभा में गरजेंगे पौड़ी क्षेत्रवासी
देहरादून/मुख्यधारा
Singtali motor bridge: गढ़वाल और कुमाऊं मण्डल को जोड़ने वाला लंबित और बहुप्रतीक्षित सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण में हो रही अत्यधिक देरी के विरोध में सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति, पौड़ी के 08 विकास खंड के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र की जनता द्वारा 6 सितंबर 2023 को विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान विधान सभा का घेराव किया जाना है।
इस कार्यक्रम की सूचना सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी (सदर) देहरादून को भी दिया गया है। सभी क्षेत्र वासी और प्रवासी जोगीवाला चौक से एकत्रित होकर शांतिपूर्वक विधानसभा की ओर कूच करेंगे।
उदय सिंह नेगी ने बताया कि विधानसभा कूच कार्यक्रम में इस बार पहाड़ से महिला कीर्तन मंडली, ढोल दमाऊ, मसकबीन भी शामिल होंगी। उदय सिंह नेगी ने बताया कि आज ही समिति ने पौड़ी, ऋषिकेश और देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार जनों को भी पत्र लिखकर और दूरभाष पर संपर्क कर सभी को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।
उदय सिंह नेगी ने कहा कि बीते 17 सालों इस पुल की घोषणा प्रत्येक मुख्यमंत्री द्वारा की गई पर धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। बीते साल मोटर पुल की डीपीआर तैयार कर शासन को प्रशासनिक स्वीकृति हेतु प्रेषित की गई, जिसमे पुल की लागत 112 करोड़ आंकी गई थी, किंतु शासन द्वारा उसे दरकिनार कर पुनः नए सिरे से पुल की जगह चिन्हित करने का फरमान दे दिया। क्या एक बहुत बड़े क्षेत्र पौड़ी के 15 विकासखंडों के लिए 112 करोड़ ज्यादा हुए। स्पष्ट है कि सरकार की मंशा इस पुल को अधर में लटकाने की है। इसीलिए इस बार विधान सभा घेराव किया जाना है।
विक्रम सिंह नेगी और उदय सिंह नेगी ने ऋषिकेश, रानीपोखरी, डोईवाला, भानियावाला, बालावाला, देहरादून और हरिद्वार से सभी प्रवासियों व पौड़ी क्षेत्र वासियों से अपील की है कि बुधवार 6 सितंबर को पूर्वाहन 11 बजे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सिंगटाली पुल निर्माण को लेकर किए जा रहे विधानसभा घेराव कार्यक्रम के इस संघर्ष में अपना योगदान दें।