Header banner

महाराज (Maharaj) ने बस संचालन के लिए हिमाचल के परिवहन मंत्री से किया अनुरोध

admin
s 1 6

महाराज (Maharaj) ने बस संचालन के लिए हिमाचल के परिवहन मंत्री से किया अनुरोध

दसऊ स्थित चालदा महाराज मंदिर में मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा होगा भण्डारे का आयोजन

देहरादून/मुख्यधारा

हनोल स्थित महासू मंदिर में देव दर्शनों के लिए जागरा (देवनायणी) राजकीय मेला पर्व पर उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों सहित के सीमावर्ती राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए राज्य सरकार आयोजन के बेहतर प्रबंधन में लगी है। हम सभी को सदभाव के साथ जांगड़े को सम्पन्न करवाने में अपना सहयोग देना चाहिए।

यह भी पढें : iPhone 15: मोबाइल की दुनिया में एप्पल का फिर धमाका, आईफोन 15 किया लॉन्च, भारत समेत दुनिया भर में दिखी दीवानगी, यह है कीमत और फीचर्स

उक्त बात प्रदेश के संस्कृति, धर्मस्व, पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम, मंत्री सतपाल महाराज ने हनोल स्थित महासू मंदिर एवं दसऊ स्थित चालदा महाराज मंदिर परिसर में जागरा (देवनायणी) राजकीय मेला पर्व की तैयारियां को लेकर कही। उन्होंने कहा कि जौनसार बाबर के प्रमुख तीर्थ स्थल हनोल मंदिर में पूजा दर्शन के लिए हर वर्ष जांगड़े में हिमाचल से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसलिए उन्होंने हिमाचल से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हिमाचल के उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री को पत्र लिखकर 18 सितंबर को हनोल मंदिर और 19 सितंबर को चलदा महाराज दसऊ में जांगड़ा देवनायणी राजकीय मेल पर्व पर शिमला से हनोल तथा रोडू से हलोल के लिए रोडवेज बसों के संचालन का अनुरोध किया है।

यह भी पढें : भंडारण को बनने वाली पॉलिसी (storage policy) में ड्रोन तकनीक के साथ ही रोपवे व शीतगृहों (ropeway and cold storages) के निर्माण पर गंभीरता से दें ध्यान : संधु

संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हनोल स्थित महासू मंदिर में मंदिर समिति के द्वारा भण्डारे का आयोजन किया जाएगा जबकि 19 सितम्बर को दसऊ स्थित चालदा महाराज मंदिर परिसर में मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा भण्डारे का आयोजन होगा।

महाराज ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी से जांगड़ा (देवनायणी) राजकीय मेला पर्व पर देहरादून के चकराता व कालसी के साथ-साथ उत्तरकाशी जनपद के मोरी और पुरोला ब्लाक में अवकाश घोषित करने के भी निर्देश दिये हैं।

यह भी पढें :Search Operation : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद

Next Post

डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार से कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने लिया फीडबैक

डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार से कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने लिया फीडबैक देहरादून/मुख्यधारा कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार से वार्ता कर फीडबैक […]
d 1 13

यह भी पढ़े