Cricket world Cup : क्रिकेट के महाकुंभ का आज से होगा आगाज, पहला मैच इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा, जानिए वनडे विश्व कप का पूरा शेड्यूल
मुख्यधारा डेस्क
आज 5 अक्टूबर है। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही खास दिन। क्रिकेट का महाकुंभ आज से शुरू होने हो रहा है। 4 साल बाद होने वाले वनडे विश्व कप का चंद घंटे बाद आगाज होने जा रहा है।
वनडे विश्व कप क्रिकेट की शुरुआत साल 1975 में हुई थी। यह 13वां विश्व कप है। इस बार वनडे विश्व कप की भारत मेजबानी कर रहा है। गुरुवार दोपहर 2 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट विश्व कप का मौजूदा चैंपियन है। उसने 4 साल पहले फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था। वनडे विश्व कप को लेकर पूरे देश भर में क्रिकेट प्रशंसकों में जोश छाया हुआ है।भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशों में अब डेढ़ महीने तक क्रिकेट का जादू को सिर चढ़कर बोलेगा। साल 2023 का यह वनडे विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगा। ग्रुप चरण में 45 मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम को एक-एक बार सभी टीमों से भिड़ना होगा। जबकि तीन मुकाबले नॉकआउट स्टेज के होंगे। जिसमें दो सेमीफाइनल मैच और एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यानी कुल 48 मैच खेले जाएंगे। लीग राउंड के 45 में से 39 मुकाबले डे-नाइट होंगे, जबकि छह मैच दिन के रहेंगे।
पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। 19 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। मैच के लिए निर्धारित तारीख के अगले दिन रिजर्व डे का प्रावधान रखा गया है। इस साल टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भाग लेंगे। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप के ओपनिंग मुकाबले के लिए अहमदाबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए साढ़े तीन हजार सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। पुलिस विभाग के मुताबिक सुरक्षा के कई चक्र बनाए गए हैं और 16 आईपीएस अफसरों की तैनाती की गई है।
टीम इंडिया विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी
भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं, भारत का पाकिस्तान से मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और आखिरी ग्रुप मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया 2011 के बाद से वनडे वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 12 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी। रोहित पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पिछले 3 वर्ल्ड कप की बात करें, तो मेजबान टीम चैंपियन बनी है। ऐसे में टीम इंडिया घर में हो रहे टूर्नामेंट में इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। अब तक 6 टीमों ने वनडे वर्ल्ड का खिताब कम से कम एक बार जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार तो भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार टाइटल अपने नाम किया। हालांकि विंडीज की टीम इस बार टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड ने एक-एक बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। आईसीसी ने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 82.93 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रखा है। विजेता टीम को 33.17 करोड़ रुपये (चार मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे।
फाइनल में हारने वाली टीम को 16.59 करोड़ रुपये (दो मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली हर टीम को 6.65 करोड़ रुपए मिलेंगे। लीग स्टेज से ही बाहर होने वाली छह टीमों में सभी को 83.23 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं ग्रुप स्टेज में हर एक मैच जीतने पर टीमों को 33.29 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
इनके अलावा प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैटर और बेस्ट बॉलर का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को अलग से प्राइज मनी दी जाएगी।