Header banner

महिला स्वाभिमान यात्रा (Women’s Self Respect Yatra) पर पुरोला पहुँची प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष, भाजपा सरकार को घेरा

admin
n 1 3

महिला स्वाभिमान यात्रा (Women’s Self Respect Yatra) पर पुरोला पहुँची प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष, भाजपा सरकार को घेरा

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

प्रदेश अध्यक्षा महिला कांग्रेस ज्योति रौतेला महिला स्वाभिमान यात्रा पर सोमवार को यमुना घाटी के बड़कोट, नौंगांव होते हुए पुरोला पहुँची, जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर प्रदेश भाजपा सरकार को जमकर घेरते हुए विफलतम सरकारों में गिनती की।

n 2 1

पत्रकारों से बातचीत करते हुए महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा ने महिला उत्पीड़न, नशाखोरी, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार पर जमकर घेरते हुए प्रदेश सरकार को नाकाम व हिटलरशाही की सरकार बताते हए संवेदनहीन करार दिया।

यह भी पढें : विधायक खजान दास व महापौर सुनील उनियाल गामा ने श्री दरबार साहिब (Darbar Sahib) में टेका मत्था

उन्होंने अंकिता हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की मांग का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में पिछले डेढ़ सालों में महिला उत्पीड़न में बलात्कार, दहेज उत्पीड़न, अपहरण आदि के लगभग 2496 केश से अधिक दर्ज हुए जहां इनकी बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ़ एक ढोंग साबित होता है कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में सरकार अपने नेताओं को बचाने के लिए वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने की बजाय मामले में आत्महत्या का मोड़ देने का भी षड्यंत्र रच रही है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर वार करते हुए कहा कि आज प्रदेश में युवा बेरोजगार है, हर एक भर्तियों में घोटाले, पेपर लीक के मामले जनता के सामने ज्वलंत उदाहरण है, महंगाई चरम पर है, प्रदेश में नशाखोरी पर कोई अंकुश नहीं है, जिसके चलते युवा दिनों दिन नशे की गर्त में डूबता नजर आ रहा है। प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।

यह भी पढें : वृक्षमित्र डॉ. सोनी (Vrikshamitra Dr. Soni) ने खड़कसारी स्कूल में रोपे पौधे

महिला प्रदेश अध्यक्षा रौतेला ने अपने महिला स्वाभिमान यात्रा से महिला सशक्तिकरण व जागरूकता का संदेश देते हुए अपने अधिकारों के लिए सरकार के खिलाफ लड़ने को लेकर कार्यकर्ताओं से अपील की।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान सहित प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस शिवानी मिश्रा,नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी,नगर अध्यक्ष कांग्रेस कवींद्र असवाल, मोहन लाल भुराटा ,अम्बिका हराण,सुलोचना देवी,ललिता भंडारी,नौनिहाल सिंह,नारायणी देवी, सुमन भारती आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढें : Assembly election 5 state: इन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की आज बजेगी डुगडुगी, निर्वाचन आयोग जारी करेगा चुनावी शेड्यूल

Next Post

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ऑरबिटल एथेरेक्टॉमी (Orbital Atherectomy) का प्रयोग कर बचाई 80 वर्षीय मरीज़ की जान

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ऑरबिटल एथेरेक्टॉमी (Orbital Atherectomy) का प्रयोग कर बचाई 80 वर्षीय मरीज़ की जान उत्तराखण्ड का पहला मामला श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में इस तकनीक से राज्य का पहला सफल प्रोसीजर देहरादून/मुख्यधारा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल […]
h 1 2

यह भी पढ़े