Chardham: उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने किए बदरी-केदार धाम के दर्शन। मंदिर समिति को दिया 5 करोड़ दान, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जताया आभार
श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ, मुख्यधारा
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख और देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज श्री बदरीनाथ व श्री केदारनाथ धाम की यात्रा की और मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। अंबानी के साथ उनके पुत्र अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट और समधन भी दर्शन को पहुंचे। उन्होंने श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को पांच करोड़ रूपए की धनराशि का चेक दान दिया।
अंबानी का बदरीनाथ व केदारनाथ पहुंचने पर बीकेटीसी ने स्वागत किया। अंबानी पहले बदरीनाथ और उसके पश्चात केदारनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अंबानी का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
यह भी पढें : गंगा घाटी में लहलहाती लाल धान की फसल (Red Paddy Crop) को देख जग रही उम्मीद की किरण
अंबानी ने बीकेटीसी को पांच करोड़ रूपए की धनराशि दान दी।उन्होंने चेक के माध्यम से यह धनराशि बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंपी। इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार भी उपास्थित थे।
बदरीनाथ दर्शन के पश्चात उद्योगपति मुकेश अंबानी केदारनाथ धाम पहुंचे। वहां भी मंदिर में उन्होंने विशेष पूजा की। केदारनाथ में केदारनाथ उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव व बीकेटीसीके मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने उनकी अगवानी की।
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी का आभार जताया
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि आज उद्योगपति मुकेश अंबानी ने बदरी-केदार यात्रा के दौरान बीकेटीसी को 5 करोड़ दान की धनराशि का चैक प्रदान किया।
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से वार्ता में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने मंदिर समिति के प्रस्तावित प्रोजेक्टों हेतु मदद का भी भरोसा दिलाया।
यह भी पढें :अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष (International Millet Year) पर आई मोटे अनाज की याद