Header banner

सुदूरवर्ती गांव फिताड़ी (Fitadi) में बहुद्देशीय शिविर आयोजित, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अधिकारियों के साथ सुनीं जनसमस्याएं

admin
m 1 12

सुदूरवर्ती गांव फिताड़ी (Fitadi) में बहुद्देशीय शिविर आयोजित, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने अधिकारियों के साथ सुनीं जनसमस्याएं

नीरज उत्तराखंडी/मोरी

बीते सोमवार को विकासखण्ड मोरी के सूदूरवर्ती क्षेत्र पंचगांई पट्टी के फिताडी़ गांव में क्षेत्र विधायक दुर्गेश्वर लाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न विभागों से संबंधित 40 शिकायतें पंजीकृत की गई। शिकायतों का मौके पर निस्तारण के विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

m 1 11

इस दौरान ग्रामीणों ने जखोल- लिवाड़ी निर्माणधीन मोटर मार्ग का कार्य सुचारू रूप से न करने की शिकायत की।

यह भी पढें : Cabinet Meeting : कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार ने 30 प्रस्तावों को दी मंजूरी, पर्यटन और शहरी विकास, औद्योगिक विकास समेत कई लिए गए महत्वपूर्ण फैसले

ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग पर काफी समय से आवागमन बाधित है, जिस पर विधायक द्वारा कार्यदायी संस्था वाप्कोस पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए आपदा एक्ट के तहत संस्था पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही।

शिविर में राशन कार्ड , उद्यान विभाग, जल जीवन मिशन वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग , राजस्व विभाग, समाज कल्याण, से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई, जिनका अधिकारियों के समक्ष तत्काल निराकरण किया गया।

m 2 5

विधायक ने बीएसएनएल विभाग को स्वीकृति टावरों को तत्काल क्षेत्र में लगाने के निर्देश दिए।

इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दी गई। वहीं कृषि विभाग द्वारा किसानों को विभिन्न प्रकार के यंत्र एवं बीज वितरण किए गए।

यह भी पढें : Cancer Prevention: श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में कैंसर के कारकों और बचाव पर विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी, उपजिलाधिकारी पुरोला देवानन्द शर्मा एवं सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Next Post

न्याय पंचायतों में समस्त रेखीय विभागों (Linear Departments) की योजनाओं की जानकारी कृषकों को आयोजन स्थल पर ही उपलब्ध कराएं अधिकारी : सीडीओ झरना कमठान

न्याय पंचायतों में समस्त रेखीय विभागों (Linear Departments) की योजनाओं की जानकारी कृषकों को आयोजन स्थल पर ही उपलब्ध कराएं अधिकारी : सीडीओ झरना कमठान देहरादून/मुख्यधारा मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कृषक महोत्सव […]
n

यह भी पढ़े