Header banner

ट्रिपल इंजन की सरकार (triple engine government) में रफ्तार के साथ हो रहे हैं विकास कार्य : अनिता ममगाई

admin
r 1

ट्रिपल इंजन की सरकार (triple engine government) में रफ्तार के साथ हो रहे हैं विकास कार्य : अनिता ममगाई

  • गुरुद्वारा वााली गली में महापौर ने किया सड़क का लोकार्पण
  • चार लाख की लागत से जिला योजना अंतगर्त हुआ सड़क का निर्माण

ऋषिकेश/मुख्यधारा

गुरूद्वारा वााली गली में महापौर अनिता ममगाई ने सड़क का लोकपर्ण किया। जिला योजना के अंतर्गत वार्ड संख्या नौ में बनने वाली इस सड़क  के निर्माण के लिए चार लाख की लागत प्रस्तावित हुई थी।

r 2

बुधवार को विधिवत पूजा अर्चना कर महापौर ने सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में विकास कार्य रफ्तार के साथ हो रहे हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार के  सहयोग के जरिए ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  व प्रदेश के मुख्यमंत्री दोनों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय योग नगरी के रूप में ख्याति प्राप्त ऋषिकेश नगर निगम कोआर्दश नगर निगम बनाने में कोई कोरकसर ना छोड़ी जाये। महापौर ने कहा कि सड़क निर्माण से सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों सहित क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।

यह भी पढें : Padmini Taxi : सपनों की नगरी मुंबई में काली-पीली टैक्सी पद्मिनी का सफर हुआ खत्म, 60 वर्षों से सड़कों पर दौड़ रही थी

इस दौरान  उन्होंने क्षेत्रवासियों की जनसमस्याओं का निवारण भी किया। मौके पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, अवर अभियंता pwd संजय सेमवाल, अवर अभियंता तरुण लकेड़ा, पार्षद रीना शर्मा, पार्षद सोनू प्रभाकर ,नवल कपूर , जितेंद्र अग्रवाल , चेतन शर्मा , पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी , पवन शर्मा ,अनिल ध्यानी, आशु डांग, पदम शर्मा ,नवल वासुदेव ,अखिलेश दीवान ,राजू जाटव, सुनील उनियाल, भूपेंद्र राणा, संजय शर्मा ,सोनू कुमार ,अक्षय मल्होत्रा, संदीप शर्मा ,शुभम शर्मा, धीरेंद्र सिंह,  मनोज ढंग ,राकेश सूद , विपिन कुमार ,सुनीता देवी, दमयंती देवी, विनीता कुमारी ,राज दुलारी देवी, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, नरेश खेरवाल आदि मोजूद रहे।

यह भी पढें : ज्योति (Jyoti) ने जलाई स्व-रोजगार की जोत! जड़ी-बूटी कृषिकरण से रोप दिए खेत

Next Post

महाराज (Maharaj) ने लोरमी की जनसभा में भरी चुनावी हुंकार

महाराज (Maharaj) ने लोरमी की जनसभा में भरी चुनावी हुंकार छत्तीसगढ़ की जनता को दी 24वें राज्य स्थापना दिवस की बधाई छत्तीसगढ़/देहरादून, मुख्यधारा डेढ़ दशक में भारतीय जनता पार्टी के सुशासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9270 करोड़ […]
m

यह भी पढ़े