चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल (Durgeshwar Lal) हुए शामिल, राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
मंगलवार को अटल आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज पुरोला में केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की देहरादून शाखा द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 9 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण, उत्तराखंड वीर स्वतंत्रता सेनानी, जी20 पर आधारित चित्र प्रदर्शनी कार्यक्रम में पुरोला विधानसभा के विधायक दुर्गेश्वर लाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
चित्र प्रदर्शनी में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में उनके जीवन व देश के लिए दिए गए योगदान पर आधारित चित्र प्रदर्शनी, 09 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण योजनाओं की जानकारी एवं उपलब्धियों की चित्र प्रदर्शनी, उत्तराखंड के वीर सपूत स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी तथा जी20 पर आधारित विभिन्न विस्तृत जानकारी युक्त चित्र प्रदर्शनी लगाई गई।
स्कूली छात्र छात्राओं ने इस चित्र प्रदर्शनी से ज्ञान वर्धक जानकारी प्राप्त की, इस दौरान विधायक द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई ।
इस दौरान छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए , और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें राष्ट्रीय एकता दिवस एवं 09 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण योजना, उत्तराखंड के वीर स्वतंत्रता सेनानी, जी20 पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता, व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को विधायक दुर्गेश्वर लाल द्वारा पुरस्कृत किया।
यह भी पढें : ज्योति (Jyoti) ने जलाई स्व-रोजगार की जोत! जड़ी-बूटी कृषिकरण से रोप दिए खेत
इस मौके पर सहायक निदेशक केन्द्रीय संचार ब्यूरो एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार प्रादेशिक कार्यालय देहरादून, की सहायक निदेशक डाक्टर संतोष आशीष,कार्यक्रम अधिकारी एनएस नयाल, मण्डल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, अमिचंद शाह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, लोकेन्द्र कंडियाल डीपीसी,लोकेश उनियाल आचार्य लोकेश बडोनी, त्रेपन सिंह चौहान, अनिता देवी प्रधान घुंडाड़ा, रघुवीर सिंह, दिनेश उनियाल, प्रेम चौहान, बृजमोहन चौहान,बीजेन्द्र पंवार प्रधान कंडियाल गांव सहित अनेकों जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।