डीएम उत्तरकाशी ने की सड़क दुर्घटनाओं (road accidents) व इसकी रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा - Mukhyadhara

डीएम उत्तरकाशी ने की सड़क दुर्घटनाओं (road accidents) व इसकी रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा

admin
hill

डीएम उत्तरकाशी ने की सड़क दुर्घटनाओं (road accidents) व इसकी रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा

नीरज उत्तराखंडी/ उत्तरकाशी

जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अभिषेक रुहेला ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं तथा इसकी रोकथाम के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की। बैठक में एनएच एवं पीएमजीएसवाई के अभियंताओं की अनुपस्थिति पर डीएम ने चेेतावनी निर्गत किए जाने के आदेश देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा का विषयक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं लोगों के जीवन से जुड़ा है, लिहाजा इससे जुड़ी बैठकों में पुलिस एवं सीमा सड़क संगठन के सक्षम स्तर के अधिकारी ही भाग लेना सुनिश्चित करें।

डीएम ने कहा कि सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री या किसी निर्माण कार्य के कारण यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसके लिये संबंधित विभाग या व्यक्ति को जिम्मेदार मानकर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

यह भी पढें : उत्तराखंड में अलर्ट : इन जिलों में 10 से 14 अगस्त तक भारी से अत्यंत भारी वर्षा (very heavy rainfall) की चेतावनी, आपातकालीन केन्द्र देहरादून ने जारी किए ये निर्देश

डीएम ने कहा कि सड़कों के दुर्घटना संभावित प्रत्येक स्पॉट पर चेतावनी के बोर्ड अनिवार्य रूप से स्थापित किए जांय। ऐसा न किए जाने पर संबंधित विभाग के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। भूस्खलन वाले क्षेत्रों में वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित कर उन्हें सुरक्षा के लिए अनिवार्य रूप से हेलमेट उपलब्ध कराए जॉंय। अनधिकृत रूप से सड़कों पर निर्माण सामग्री डालने की प्रवृत्ति पर सख्त रोक लगाने के निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत इस पर कड़ी निगरानी रखें और किसी गतिमान निर्माण कार्य की वजह से सड़कों पर आवागमन को प्रभावित करने या दुर्घटना घटित होने के मामले में संबंधित विभाग या व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कराएं।

डीएम ने यातायात नियमों के उल्लंघन तथा ओवरस्पीडिंग, ओवलोडिंग और रैश ड्राईविंग जैसे मामलों पर सख्त कदम उठाने हेतु पुलिस और परिवहन विभाग को नियमित रूप से चैकिंग की कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि बिना लाईसेंस ड्रााईविंग के मामलों में संबंधित वाहन को तत्काल सीज किया जाय और सायं 5 से 9 बजे तक विशेष रूप से चैकिंग के अभियान चलाए जांय।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: भारी वर्षा (Heavy rain) के अलर्ट पर चमोली जनपद चौकन्ना, यहां 10 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र

बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, एआरटीओ जितेन्द्र कुंमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश कुमार, टी.आई. राजेन्द्रनाथ समेत अन्य बी.आर.ओ. के सहायक अभियंता दिनेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

उधर उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद शर्मा,बड़कोट जितेन्द्र कुमार सहित यमुना घाटी स्थित लो.नि.वि. के अधिकारियों ने भी वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया।

यह भी पढें : उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami government) ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 2 आईएएस और 50 पीसीएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Next Post

महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित 

महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के तहत भाषण प्रतियोगिता आयोजित अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 10 अगस्त 2023 को एन0 एस0 एस0 के […]
IMG 20230810 WA0058

यह भी पढ़े