राज्य स्तरीय कला सम्मान समारोह (State Level Art Award Ceremony) 2023-24 : कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मिलेगा अवसर
देहरादून/मुख्यधारा
विद्यालयी शिक्षा में कला शिक्षा को विशेष महत्व प्रदान करने हेतु विद्यार्थियों की प्रतिभा का चहुमुखी विकास हो, साथ ही राज्य स्तर पर कला के क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान दे रहे शिक्षकों एवं छात्रों को एक पटल प्रदान करने हेतु एसoसीoईoआरoटीo उत्तराखण्ड द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को राज्य स्तर पर प्रतियोगिता के माध्यम से सम्मानित किये जाने हेतु 08 एवं 09 नवम्बर, 2023 को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा, देहरादून में किया जा रहा है।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस का शुभारम्भ बन्दना गर्ब्याल, निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा किया गया।
इस अवसर पर निदेशक महोदय द्वारा छात्रों एवं अध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए संबोधित किया। उनके द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि चित्रकार एवं कवि में कोई अंतर नहीं होता है, क्योंकि चित्रकार और कवि दोनों की भावनाएँ एक जैसी होती हैं।
इस अवसर पर अजय कुमार नौडियाल, अपर निदेशक, एसoसीoईoआरoटीo उत्तराखण्ड, देहरादून, आशारानी पैन्यूली, संयुक्त निदेशक, पाठ्यक्रम एवं शोध, एसoसीoईoआरoटीo उत्तराखण्ड, देहरादून, कंचन देवराड़ी, संयुक्त निदेशक, विभाग प्रोग्राम एण्ड मॉनिटरिंग, एसoसीoईoआरoटीo उत्तराखण्ड, देहरादून, डॉo कृष्णानन्द बिजल्वाण, सहायक निदेशक, एसoसीoईoआरoटीo उत्तराखण्ड, देहरादून, डॉo सुनीता भट्ट, प्राचार्य, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा, देहरादून द्वारा कार्यक्रम की महत्ता एवं गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कला के क्षेत्र में अग्रसर होने हेतु बच्चों को तन्मय होकर बिना डर के प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित एवं अभिप्रेरित किया गया।
कला सम्मान समारोह में जनपद स्तर से चयनित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिताएँ 08 नवम्बर, 2023 एवं 09 नवम्बर, 2023 को शिक्षकों एवं छात्रों हेतु आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक चयनित बच्चे एवं शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।
कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने में कार्यक्रम की आयोजन समन्वयक डॉo संजीव चेतन, प्रवक्ता, एसoसीoईoआरoटीo उत्तराखण्ड , देहरादून द्वारा कार्यक्रम का सम्पूर्ण विवरण प्रदान करते हुए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन सोहन सिंह नेगी, प्रवक्ता, पाठ्यक्रम एवं शोध विभाग, एसoसीoईoआरoटीoउत्तराखण्ड, देहरादून ने किया। इस अवसर डॉo एसoपीo सेमल्टी, सुनील भट्ट, शिवानी राणा चन्देल,गंगा घुघत्याल, दिनेश चौहान, हरीश बडोनी, राजकुमार, कुo हीरा, उमा आदि उपस्थित रहे।