Header banner

दुखद हादसा : सवारियों से भरी बस (bus full of passengers) 300 फीट गहरी खाई में गिरी, 35 यात्रियों की मौत, 20 घायल, राहत बचाव कार्य जारी

admin
b 1 4

दुखद हादसा : सवारियों से भरी बस (bus full of passengers) 300 फीट गहरी खाई में गिरी, 35 यात्रियों की मौत, 20 घायल, राहत बचाव कार्य जारी

मुख्यधारा डेस्क

जम्मू कश्मीर में आज डोडा जिले में सवारियों से भरी बस गहरी खाई में गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे में 20 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में 55 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। डोडा जिले के अस्सार इलाके में बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और गहरी खाई में जा गिरी। कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी जीएमसी अस्पताल ले जाया गया है। मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ भी सकता है। कुछ मरीजों को जीएमसी जम्मू के लिए भी रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढें : नहीं रहे सहाराश्री: सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का तीन दशक बिजनेस के साथ फिल्म और खेल जगत में रहा जलवा, वीआईपी हस्तियों की मिलने के लिए लगी रहती थी लाइन

वहीं पुलिस ने बताया है की प्रथम दृष्टया मामला ओवरटेकिंग का लगता है।पुलिस ने बताया कि रास्ते पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और तीनों एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान यह बड़ा हादसा हुआ है।

जिला उपायुक्त, एसएसपी डोडा सहित अन्य कई अधिकारी जीएमसी डोडा पहुंचे गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत और उचित इलाज मिले इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है।

यह भी पढें : ओखली एक विरासत पहाड़ के हर घर के आंगन में नजर आने वाली?

Next Post

बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) दर्शन को पहुंची असम के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी मीडिया दिग्गज रिनिकी भुयान शर्मा व परिजन

बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) दर्शन को पहुंची असम के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी मीडिया दिग्गज रिनिकी भुयान शर्मा व परिजन श्री बदरीनाथ धाम/मुख्यधारा श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के कार्यक्रम मे शामिल होकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा […]
dadri

यह भी पढ़े