बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) दर्शन को पहुंची असम के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी मीडिया दिग्गज रिनिकी भुयान शर्मा व परिजन - Mukhyadhara

बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) दर्शन को पहुंची असम के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी मीडिया दिग्गज रिनिकी भुयान शर्मा व परिजन

admin
dadri

बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) दर्शन को पहुंची असम के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी मीडिया दिग्गज रिनिकी भुयान शर्मा व परिजन

श्री बदरीनाथ धाम/मुख्यधारा

श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के कार्यक्रम मे शामिल होकर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा की धर्मपत्नी एवं पूर्वोत्तर भारत की मीडिया दिग्गज एवं प्रसिद्ध व्यवसायी रिनिकी भुयान शर्मा आज बुद्धवार पूर्वाह्न श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंची।

यह भी पढें : ओखली एक विरासत पहाड़ के हर घर के आंगन में नजर आने वाली?

हैलीपेड पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। बदरीनाथ मंदिर म दर्शन के पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष‌ अजेंद्र अजय ने अतिथियों को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद एवं तुलसी माला भेंट की।

अतिथियों ने श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की यात्रा व्यवस्थाओं तथा प्रबंधन की प्रशंसा की।कहा कि सौभाग्य है कि उन्हें श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में सम्मलित होने तथा भगवान बदरीविशाल तथा केदारनाथ दर्शन का पुण्य प्राप्त हुआ है। श्री बदरीनाथ दर्शन के पश्चात अतिथिगण हैलीकाप्टर से वापस रवाना हुए।

यह भी पढें : नहीं रहे सहाराश्री: सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का तीन दशक बिजनेस के साथ फिल्म और खेल जगत में रहा जलवा, वीआईपी हस्तियों की मिलने के लिए लगी रहती थी लाइन

इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

Next Post

Uttarkashi Tunnel Accident: एयरफोर्स के तीन विशेष विमान 25 टन भारी मशीन लेकर पहुंचेंगे सिलक्यारा (Silkyara), मलबे को भेदकर स्टील पाइप दूसरी तरफ पहुंचाने में मिलेगी मदद

Uttarkashi Tunnel Accident: एयरफोर्स के तीन विशेष विमान 25 टन भारी मशीन लेकर पहुंचेंगे सिलक्यारा (Silkyara), मलबे को भेदकर स्टील पाइप दूसरी तरफ पहुंचाने में मिलेगी मदद उत्तरकाशी/मुख्यधारा एयरफोर्स के तीन विशेष विमान 25 टन भारी मशीन लेकर के आ […]
u 1 7

यह भी पढ़े