Header banner

सख्ती: डीएम सोनिका (DM Sonika)ने विकासखण्ड रायपुर का किया औचक निरीक्षण, फोन न उठाने वाले दो फील्ड कार्मिकों का एक दिन का सीएल कटौती के निर्देश

admin
sa

सख्ती: डीएम सोनिका (DM Sonika)ने विकासखण्ड रायपुर का किया औचक निरीक्षण, फोन न उठाने वाले दो फील्ड कार्मिकों का एक दिन का सीएल कटौती के निर्देश

देहरादून/मुख्यधारा
जिलाधिकारी सोनिका ने विकासखण्ड रायपुर कार्यालय का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय में व्यवस्था देखी। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए उपस्थित कार्मिकों को नामवार बुलाते हुए उपस्थिति जांची। फील्ड में गए कार्मिकों को वीडियोकॉल से जांची उपस्थिति। फोन न उठाने वाले दो फील्ड पर गए कार्मिकों का एक दिन का सीएल की कटौति के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिए।
sa 1
जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जो कार्मिक कार्यालय में रहतें है वे अपनी सीटों पर बैठकर जनमानस की समस्याएं निपटाएं। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक फील्ड पर रहते हैं उनका पूर्ण विवरण यात्रा रजिस्टर में अंकन किया जाए। उन्होंने विकासखण्ड कार्यालय परिसर में स्थित महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित कैंटीन का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी तथा महिला समूहों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कार्मिकों के कार्यों की मॉनिटिरिंग के साथ ही कार्यालय में आवेदनों के सापेक्ष किये गए समाधान की भी अपने स्तर पर नियमित समीक्षा करें ताकि लोगों को अनावश्यक ना भटकना पड़े। उन्होंने कार्यालय परिसर साफ-सफाई एवं सामग्री को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, खण्ड विकास अधिकारी अर्पणा बहुगुणा सहित कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।  इससे पूर्व जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण भी किया।
Next Post

उज़्बेकिस्तान का दल पहुंचा ग्राफिक एरा (Graphic Era)

उज़्बेकिस्तान का दल पहुंचा ग्राफिक एरा (Graphic Era) देहरादून/मुख्यधारा उज़्बेकिस्तान के नामंगन इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन इंस्टिट्यूट के शिक्षकों और छात्रों के दल ने आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंचकर यहां अपनायी जाने वाली तकनीकों की जानकारी ली। डीम्ड यूनिवर्सिटी का नामांकन […]
m 1 7

यह भी पढ़े