रचा इतिहास : गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, देश के पहले पुरुष खिलाड़ी बने   - Mukhyadhara

रचा इतिहास : गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, देश के पहले पुरुष खिलाड़ी बने  

admin
IMG 20220724 WA0005

मुख्यधारा

भारत के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) ने अमेरिका के यूजीन में 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंक कर यह मेडल हासिल किया।

गोल्ड ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंका। ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए, जिन्होंने भाला फेंक स्पर्धा में 88 .13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता।

IMG 20220724 WA0006

भारत के लिए विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था। फाउल से शुरुआत करने वाले चोपड़ा (Neeraj chopra) ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे प्रयास में 82 . 39, तीसरे में 86.37 और चौथे प्रयास में 88 .13 मीटर का थ्रो फेंका।

ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90 . 46 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि चेक गणराज्य के याकूब वालडेश को कांस्य पदक मिला।क्वालिफायर इवेंट में नीरज (Neeraj chopra) ने पहले ही थ्रो में 88.39 मीटर स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। क्वालिफिकेशन ग्रुप ए में वह पहले और ओवर-ऑल दूसरे स्थान पर रहे।

फाइनल में उनका प्रदर्शन क्वालिफायर जैसा नहीं था। फाइनल में उनका बेस्ट 88.13 मीटर रहा। भारत के रोहित यादव 78 .72 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दसवें स्थान पर रहे।

जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट में भारत के एक और खिलाड़ी रोहित यादव भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे, लेकिन रोहित यादव को तीन अटेम्प्ट के बाद ही फाइनल से बाहर होना पड़ा। शुरुआती तीन अटेम्प्ट के बाद वह 10वें पायदान पर थे। ऐसे में वह एलिमिनेट कर दिए गए।

Next Post

द्वारीखाल: कार्यो की स्पष्ट जानकारी न देने पर ब्लॅाक प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने जताई कड़ी नाराजगी। अधिकारियों को दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

एक सप्ताह में योजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश  प्रमुख द्वारीखाल ने ली विकास कार्यो की समीक्षा बैठक द्वारीखाल/मुख्यधारा ब्लॅाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा (Mahendra Rana) ने विकासखण्ड द्वारीखाल मुख्यालय में विभागवार समीक्षा बैठक की। […]
1658649972736

यह भी पढ़े