राजकीय व्यवसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी में स्थापित होगा देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र (Devbhoomi Entrepreneurship Development Center)
पैठाणी (पौड़ी गढ़वाल)/मुख्यधारा
राजकीय व्यवसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित किया जाएगा।
प्राचार्य प्रोफेसर डी०एस० नेगी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद का केंद्र खुलने से सभी छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के प्राध्यापक गौरव जोशी ने बीते दिनों अहमदाबाद में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उद्यमिता, मेंटरशिप, कम्युनिकेशन स्किल, फाइनेंस, इनोवेशन एवं स्टार्टअप आदि से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया है। यह केंद्र खुलने से महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के विभिन्न क्षेत्रों में पारंगत किया जाएगा।
योजना के नोडल अधिकारी गौरव जोशी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत क्षेत्र में अवेयरनेस प्रोग्राम, बूट कैंप, प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा ।
इस योजना में छात्र-छात्राओं को नियमानुसार फंडिंग भी उपलब्ध करवाने का प्रावधान है।
प्राचार्य प्रोफेसर डी०एस० नेगी ने कहा कि देवभूमि उद्यमिता योजना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
यह भी पढें : उत्तराखंड में वैडिंग डेस्टिनेशन (Wedding destination) सरकार के लिए सिरदर्द