लोगों को खूब भा रहे मतदाता जागरूकता के गढ़वाली भाषा (Garhwali Language) में लिखे स्लोगन और गीत - Mukhyadhara

लोगों को खूब भा रहे मतदाता जागरूकता के गढ़वाली भाषा (Garhwali Language) में लिखे स्लोगन और गीत

admin
c 1 35

लोगों को खूब भा रहे मतदाता जागरूकता के गढ़वाली भाषा (Garhwali Language) में लिखे स्लोगन और गीत

स्वीप की ओर से नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम

चमोली / मुख्यधारा

जिला निर्वाचन विभाग की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत गढ़वाली में लिखे जा रहे मतदाता जागरूकता के स्लोगन लोगों को खूब भा रहे हैं। यहां विभाग की ओर से दीवार लेखन में गढवाली के स्लोगन के प्रयोग के साथ ही गढवाली भाषा में मतदाता जागरूकता का गीत भी तैयार किया गया है। जिसे सोशल मीडिया पर स्थानीय लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत जनपद के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शत  प्रतिशत मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
c 1 34

बुधवार को जनपद के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों और ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कर्णप्रयाग में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं ने नगर में रैली निकालकर स्थानीय लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित किया। ग्राम पंचायत सुनाऊं, सुया, पंती, पाली, बनेला, पिलंग, लामबगड़, कालेश्वर, नैल ऐंथा, विशालखाल, मालकोटी, जौरासी, नैल में जागरुगता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जबकि जोशीमठ नगर पालिका की ओर से सभी कार्मिकों को मतादाता शपथ दिलाई गई। नगर पालिकाओं में प्रचार वाहनों से स्थानीय बोली भाषा के गीतों से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

c 2 5

यह भी पढें : उत्तराखंड में समय से पहले खिले फ्योंली के फूल (Phyoli flowers)

स्वीप के नोडल अधिकारी अभिवन शाह ने बताया कि जनपद में मतदाओं को जागरुक करने के लिए नुकक्ड़ नाटक, दीवार लेखन, महिला पंचायत, गोष्ठी व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही ग्राम स्तर पर भी मतदाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

Next Post

सीएम धामी ने लोक सेवा आयोग (public service Commission) के माध्यम से लेखा परीक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

सीएम धामी ने लोक सेवा आयोग (public service Commission) के माध्यम से लेखा परीक्षक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र देहरादून / मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित नियुक्ति […]
d 1 14

यह भी पढ़े