Header banner

तेरह जनपदों में प्रथम महापौर अनिता ममगाई(Anita Mamgai) ने सीता सखी महिला संयोजकों की टीम की गठित

admin
r 1 12

तेरह जनपदों में प्रथम महापौर अनिता ममगाई(Anita Mamgai) ने सीता सखी महिला संयोजकों की टीम की गठित

  • सीता मणि में हो माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण: अनिता ममगाई
  • मां सीता के भव्य मंदिर के लिए उत्तराखण्ड की सीता-सखी हुईं एकजुट

ऋषिकेश/मुख्यधारा

सीता सखी सम्मान समारोह में नगर निगम ऋषिकेश की प्रथम महापौर व सीता सखी संस्था की प्रदेश संयोजक अनिता ममगई ने तेरह जिले में सीता सखी की महिला संयोजक नियुक्त करते हुए उनका सम्मान किया।प्रथम महापौर ने माता सीता की प्रतिमा को लेकर अपने अपने जनपदों में प्रचार प्रसार करने का आह्वान भी किया।

r 1 11

रविवार की दोपहर खांड गावं  स्थित भंडारी पैलेस में रामायण रिसर्च काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित सम्मान एवं परिचय सम्मेलन में मां सीता के भव्य मंदिर के लिए उत्तराखण्ड की सीता-सखी हुईं एकजुट।कार्यक्रम के दौरान सीता-सखी  30 महिलाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में महिलाओं ने एक स्वर में कहा, अभियान चलाकर वह  सीता सखी समिति का प्रचार प्रसार करेंगी।

यह भी पढें : उत्तराखंड : शीत लहर के प्रकोप से बचाव को मुख्यमंत्री धामी (Dhami) के निर्देश पर जारी की गई 1.35 करोड़ की धनराशि

साध्वी प्रज्ञा भारती जर्नल पेनालिस्ट केंदीय टीम भाजपा व प्रदेश सयोजक रामायण रिसर्च काउंसिल ने आपने सम्बोधन में कहा कि एक और जहां पांच सौ वर्ष के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में अगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है वही माता सीता की जन्मभूमि सीता गढ़ी में उनकी 251 फीट ऊंची बेहद अद्वभुद प्रतिमा लगने जा रही है।सीता गढ़ी में ही माता सीता का भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए ताकि प्रभु श्रीराम के अयोध्या में दर्शन करने के प्रश्चात श्रद्वालु माता सीता के भी दर्शन कर सकें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आध्यात्मिक धर्मगुरु, राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट व राष्ट्रीय कन्वेनर, रामायण रिसर्च काउन्सिल देवरत्न शर्मा  ने आपने संबोधन में संस्था के उदेश्य पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया मां सीताजी के प्राकट्य क्षेत्र सीतामढ़ी (बिहार) में 251 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी।

यह भी पढें : पीओके हमारा अभिन्न अंग है, हम उसे लेकर रहेंगे : महाराज (Maharaj)

इस दौरान पीताम्बर मिश्रा सचिव, रामायण रिसर्च काउन्सिल, सुभाष झा आई टी सेलरामायण रिसर्च काउन्सिल, विकास वर्मा सदस्य रामायण रिसर्च काउन्सिल, , रमन मलिकसंयोजक, हरियाणा प्रदेश, रामायण रिसर्च काउन्सिल, पिथौरागढ़ से दीपिका बोहरा जिला पंचायत अध्यक्ष, गुड्डी गैरोला, गायत्री नेगी , नैनीताल से उमा पठानिया, अल्मोड़ा से विमला रावत, इंदर आर्य, रचिता ठाकुर,बागेश्वर से विमला कपकोटी उत्तरकाशी से संगीता गोसाई, दीपक धमीजा जिला महामंत्री, बृजेश चंद्र शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जयंत किशोर शर्मा, भूपेंद्र राणा, हैप्पी सेमवाल, पवन शर्मा मंडल महामंत्री, प्रमोद शर्मा, विजय बडोनी, रमेश अरोड़ा, अजय कालड़ा ,जितेंद्र अग्रवाल, विनोद भट्ट, मदन कोठारी, राजेश कोठियाल, राजेश गौतम, भूपेंद्र राणा ,राजीव गुप्ता , प्रमिला त्रिवेदी, ममता नेगी, राजकुमारी जुगलान, अशर्फी राणावत ,मंजू बलोदी, जिला मंत्री पुष्पा ध्यानी , पुष्पा पुंडीर, बिरोजनी भट्ट ,विजय नौटियाल, हेमलता चौहान, कांति देवी, रेनू बलोदी, सुनीता चौधरी, कथावाचक साध्वी विचित्र ,अंजलि रावत, सरिता बिष्ट, हरीश पंत , पटेल, शोभाराम भट्ट, निर्मल बहुगुणा, जगमोहन सिंह चमोली मोजूद रहे।

यह भी पढें : सर्द मौसम : मैदान से लेकर पहाड़ तक सर्दी (winter) का शुरू सितम, शिमला से भी अधिक ठंडी दिल्ली, उत्तराखंड में कई दिनों से हो रही बर्फबारी

Next Post

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने सतपुली में विकसित भारत संकल्प यात्रा में किया प्रतिभाग

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने सतपुली में विकसित भारत संकल्प यात्रा में किया प्रतिभाग देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी को ताकतवर बनायें: महाराज सतपुली (पौड़ी)/मुख्यधारा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाएं ताकि […]
s 1 9

यह भी पढ़े