Header banner

विधि विधान से खुले आदिबदरी मंदिर (Adibadari Temple) के कपाट, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

admin
c 1 11

विधि विधान से खुले आदिबदरी मंदिर (Adibadari Temple) के कपाट, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही सात दिवसीय मेले का भी हुआ शुभारंभ

चमोली/मुख्यधारा

आदिबदरी मंदिर के कपाट मकर संक्रांति के पर्व पर पूजा-अर्चना के बाद विधि-विधान से ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजकर 30 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए गए हैं। परंपराओं के अनुसार मंदिर के कपाट वर्षभर में पौष माह के लिए बंद किए जाते हैं। मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही आदिबदरी में सात दिवसीय श्री आदिबदरी महाभिषेक समारोह तथा शीतकालीन पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेले का भी शुभारंभ हो गया है। मेले का शुभारंभ भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य समीर मिश्रा ने किया। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लेकर भी आदिबद्री मंदिर में विशेष पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन शुरू हो गए है।

c 1 9

यह भी पढें : ब्रेकिंग: थाना-चौकी प्रभारियों सहित उपनिरीक्षकों(sub inspectors)के बंपर तबादले, देखें सूची

मंदिर में मकर संक्रांति के मौके पर ब्रह्म मुहूर्त में पुजारी चक्रधर थपलियाल ने कपाट खुलने के मौके पर अभिषेक पूजा संपन्न करवाई। जिसके बाद भगवान नारायण को भोग और पंच ज्वाला आरती के बाद मंदिर में दर्शनों की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। मंदिर परिसर में सात दिवसीय महाभिषेक समारोह का शुभारंभ कर दिया गया है।

c 2 2

इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा, महासचिव हिमेन्द्र कुंवर, कोषाध्यक्ष बलवंत भंडारी, आचार्य नागेन्द्र तिवारी, चिंतामणि सेमवाल, प्रताप लूथरा, हरीश ड्यूडी, अरुण मैठाणी, विजयेश नवानी, वीरेंद्र प्रभु, विजय चमोला, नरेश बरमोला और नवीन बहुगुणा मौजूद थे।

यह भी पढें : गुड़ की मिठास-घुघुतिया का स्वाद घोलता उत्तरायणी (uttarayani) का त्योहार

Next Post

आस्था : मकर संक्रांति पर दियों से रोशन हुई रुद्रनाथ (Rudranath) की नगरी

आस्था : मकर संक्रांति पर दियों से रोशन हुई रुद्रनाथ (Rudranath) की नगरी अलकनंदा एवं मंदाकिनी के संगम पर विशेष गंगा आरती के साथ तीन हजार दिए जलाए गए पर्यटन विकास बोर्ड की पहल पर जनपद भर से दिए जलाने […]
r 1 19

यह भी पढ़े