Header banner

Ram Mandir : अयोध्या (Ayodhya) में दो दिन रामलला के नहीं होंगे दर्शन, प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देश भर से रामनगरी में पहुंचे उपहार

admin
a 4

Ram Mandir : अयोध्या (Ayodhya) में दो दिन रामलला के नहीं होंगे दर्शन, प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देश भर से रामनगरी में पहुंचे उपहार

मुख्यधारा डेस्क

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को अब केवल दो दिन बचे हैं। अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शनिवार को पांचवां दिन है। शुक्रवार को रामलला की पूरी तस्वीर सामने आई। पहली बार रामलला का पूरा चेहरा दिखा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार दिन-रात लगी हुई है।

रामनगरी में लाखों राम भक्त पहुंच चुके हैं। इसके साथ देश और विदेश के मीडिया का भी जमावड़ा लगा हुआ है। आज और कल अयोध्या में रामलला के दर्शन नहीं होंगे, अब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही दर्शन किए जा सकेंगे।

आज गर्भगृह को 81 कलशों में भरे अलग-अलग नदियों के जल से शुद्ध किया जाएगा। वास्तु शांति अनुष्ठान भी होगा। इसके अलावा रामलला के विग्रह का पुष्पाधिवास और फलाधिवास भी होगा।

यह भी पढें : ब्रेकिंग : 22 जनवरी को उत्तराखंड में अवकाश को लेकर आदेश जारी, स्कूल-कालेज रहेंगे बंद

भगवान राम की मूर्ति सामने आने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने से पहले भगवान राम की मूर्ति की आंखें प्रकट नहीं की जा सकतीं। जिस मूर्ति में भगवान राम की आंखें देखी जा सकें, वह है असली मूर्ति नहीं। अगर आंखें देखी जा सकती हैं तो आंखें किसने दिखाईं और मूर्ति की तस्वीरें कैसे वायरल हो रही हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।

वहीं अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों के बीच, भगवान राम के चित्र वाली चूड़ियों से लेकर 56 प्रकार के ‘पेठा’ तक और लोहा-तांबा से बने 500 किलोग्राम (किग्रा) वजन के नगाड़ा सहित देशभर से उपहारों की वहां बाढ़ सी आ गई है।

अयोध्या में 22 जनवरी के समारोह के लिए उपहारों की सूची में कन्नौज से विशेष इत्र, अमरावती से कुमकुम के 500 किग्रा पत्ते, दिल्ली में एक राम मंदिर में एकत्रित अनाज, भोपाल से फूल और मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से, कागज पर 4.31 करोड़ बार ‘भगवान राम’ लिखे कागज भी शामिल हैं।

यह भी पढें : रक्षा मंत्री ने 670 करोड़ की लागत से सात राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में बीआरओ (BRO) के निर्मित 29 पुलों व 6 सड़कों का किया उदघाटन

राम मंदिर प्रबंधन समिति को 108 फुट लंबी अगरबत्ती, 2,100 किग्रा का घंटा, 1,100 किग्रा का एक विशाल लैम्प, 10 फुट ऊंचा एक ताला और चाभी तथा आठ देशों के समय को एक साथ दर्शाने वाली एक घड़ी सहित अन्य वस्तुएं भी प्राप्त हुई हैं।

वहीं दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने बाबर रोड के बोर्ड पर अयोध्या मार्ग का पोस्टर लगा दिया। पाकिस्तान के शक्तिपीठ से शनिवार को जल अयोध्या आएगा।

हम यहां आपको इस मंदिर के बारे में बता रहे हैं। हिंगलाज माता मन्दिर, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हिंगलाज में हिंगोल नदी के तट पर स्थित एक हिंदू मन्दिर है। यह हिंदू देवी सती को समर्पित इक्यावन शक्तिपीठों में से एक है। यहां इस देवी को हिंगलाज देवी या हिंगुला देवी भी कहते हैं। इस मंदिर को नानी मंदिर के नामों से भी जाना जाता। पिछले तीन दशकों में इस जगह ने काफी लोकप्रियता पाई है और यह पाकिस्तान के कई हिंदू समुदायों के बीच आस्था का केंद्र बन गया है।

यह भी पढें : अच्छी खबर: उत्तराखंड में 5115 मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) के उच्चीकरण के लिए भारत सरकार की मंजूरी

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में भी छुट्टी रहेगी। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। ऐसे में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इस दिन कोई कारोबार नहीं होगा।

22 जनवरी की छुट्टी के चलते शनिवार को पूरे दिन मार्केट को ओपन रखा गया है, जबकि आमतौर पर शनिवार को बाजार की छुट्‌टी रहती है।

Next Post

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(National Eligibility Test)में अव्वल रहे श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ योगिक साइंस और नेचुरोपैथी के छात्र

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(National Eligibility Test)में अव्वल रहे श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ योगिक साइंस और नेचुरोपैथी के छात्र नेट और जेआरएफ में सफल छात्रों को कुलाधिपति श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने दी शुभकामनाएं देहरादून/मुख्यधारा श्री गुरु […]
d 1 26

यह भी पढ़े