Header banner

‘आमोघ’ का विजय रथ शुरू। दसवीं की परीक्षा में टॉप फाइव में आकर मनवाया लोहा। आईएएस बनकर करेंगे देश सेवा

admin
IMG 20200716 WA0054

देहरादून। किसी भी परीक्षा में टॉप 10 में आना किसी सपने को साकार करने जैसा होता है। ऐसा ही गत दिवस आए सीबीएसई के रिजल्ट में देहरादून बसंत विहार निवासी १०वीं के एक प्रतिभावान छात्र हैं आमोघ नारायण मीणा। जिन्होंने न सिर्फ टॉप टेन में जगह बनाई, बल्कि देहरादून का नाम भी रोशन किया है।
दून के एशियन स्कूल में पढऩे वाले आमोघ नारायण मीणा ने इस परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनका लक्ष्य आईएएस बनकर देश की सेवा करना है।
बताते चलें कि सीबीएसई गाइडलाइंस के मुताबिक भाषा के दो विषय होते हैं। इसके अंतर्गत आमोघ का अनिवार्य विषय के रूप में कंप्यूटर साइंस और अंग्रेजी विषय था। सीबीएसई ने कंप्यूटर साइंस को अनिवार्य और वैकल्पिक विषय के रूप में रखा है। आमोघ ने आईटी (कंप्यूटर साइंस) को अनिवार्य विषय में चुना। ऐसे में आमोघ ने आईटी में पूरे 100 फीसदी अंक प्राप्त करके टॉप फाइव सब्जेक्ट में शामिल होकर टॉपरों की सूची में स्थान बनाने में कामयाब रहे।
जब इस संबंध में आमोघ से पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें सौ फीसदी की उम्मीद थी, लेकिन यह उपलब्धि भी उन्हें एक नई दिशा प्रदान करेगी। आमोघ ने कंप्यूटर में 100 फीसद अंक प्राप्त किए हैं।

इसके अलावा अंग्रेजी और विज्ञान जैसे विषय में भी 96-96 अंक प्राप्त किए। आमोघ ने सोशल साइंस में 97 तो गणित में 92 फीसद अंक प्राप्त किए। हालांकि हिंदी में वह थोड़ा पीछे जरूर रह गए और इस विषय में उन्हें 89 अंक मिले। इस पर आमोघ अब हिंदी और गणित में दोबारा से कॉपी की जांच करवाने का मन बना रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे उनके अंक जरूर बढ़ेंगे।
आमोघ का सपना है कि वह आगे इंजीनियरिंग करेंगे और उसके बाद सिविल सेवा में भी टॉप करने का लक्ष्य है। इससे वह देश व अपने राज्य व समाज की बेहतर सेवा कर सकते हैं।

Next Post

जखोली ब्लाॅक : विभिन्न प्रजातियों के 500 जड़ी-बूटी व फलदार पौधों का रोपण

जखोली। हरेला पर्व के अवसर पर मनरेगा के सौजन्य से विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत ललूड़ी, ब्लाक परिसर व पीएमजीएसवाई कार्यालय परिसर में ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में विभिन्न प्रजातियों के 500 जड़ी बूटी व फलदार पौधों का […]
IMG 20200716 WA0058

यह भी पढ़े