पुष्कर धामी (Pushkar Dhami) ने गौचर में आयोजित नंदा-गौरा महोत्सव में किया प्रतिभाग
- गौचर में सीएम धामी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब।
- पुष्प वर्षा से हुआ सीएम धामी का भव्य स्वागत।
- नंदा-गौरा महोत्सव में सीएम ने किया कन्या पूजन।
- सीमांत जनपद चमोली में ₹400.39 करोड़ के विकास कार्यो का लोकापर्ण एवं शिलान्यास कर सीएम ने दी बडी सौगात।
- कार्यक्रम में सीएम धामी ने भोजपत्र पर कैलीग्राफी, पारंपरिक रांछ पर कालीन बुनाई और पैडल चरखे पर ऊन कताई के साथ पहाड़ी व्यंजनों का भी चखा स्वाद।
गौचर / मुख्यधारा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वृहस्पतिवार को महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत चमोली जिला प्रशासन द्वारा गौचर में आयोजित ‘नंदा-गौरा’ महोत्सव में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी मातृशक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल’’ के मंत्र को धरातल पर उतारने का काम कर रही हैं। मातृ शक्ति के सहयोग से ही हमारा राष्ट्र उन्नति के नए शिखर को छू रहा है। इस दौरान सीएम धामी ने कन्या पूजन, पहाड़ी उत्पादों का अवलोकन के साथ ही सीमांत जनपद चमोली में 400.39 करोड़ की 604 विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास कर बडी सौगात दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर गौचर पहुंचे। यहां उन्होंने गौचर हवाई पट्टी से मेला मैदान तक विशाल रोड शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान सीमांत के वासिंदों एवं स्थानीय विद्यालय के छात्रों ने पारंपरिक परिधानों एवं बाध्य यंत्रों के साथ पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं ने कलश यात्रा और विद्यालय के बच्चों ने नंदा देवी राजजात, छोलिया नृत्य, पांडव नृत्य, मंगल गान, लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने सभी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए हजारों की संख्या में पहुंची मातृशक्ति का दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
यह भी पढें : 18 मई को खुलेंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर (Rudranath Temple) के कपाट
मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृ शक्ति के सहयोग के बिना किसी भी समाज या किसी भी राष्ट्र का संपूर्ण विकास नहीं हो सकता। आज प्रदेश के दुर्गम गांव-गांव में महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर कुटीर उद्योगों के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान कर रही हैं। महिलाओं के पास कौशल की कभी कोई कमी नहीं रही और अब यही कौशल उनकी आर्थिकी को शक्ति प्रदान कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते खोले और अब हर तरह की सब्सिडी सीधे खाते में ही मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ ही मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी योजना, नंदा गौरा मातृवंदना योजना और महिला पोषण अभियान जैसी योजनाएं प्रारंभ की हैं।
इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ धन सिंह रावत, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, राज्य मंत्री रमेश गडिया, जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी डाॅ अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम संतोष कुमार पांडेय आदि सहित बडी संख्या में मातृशक्ति व स्थानीय जनता मौजूद थी।
नंदा गौरा महोत्सव में सीएम ने दी करोड़ों की सौगात, उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मनित।
मुख्यमंत्री ने 97.11 करोड की 260 योजनाओं का किया लोकापर्ण।
विधानसभा बद्रीनाथ के अतंर्गत विभिन्न विभागों की जिला योजना, राज्य सेक्टर एवं केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत 34.61 करोड की 79 योजनाओं का लोकापर्ण हुआ। कर्णप्रयाग विधानसभा में 16.66 करोड़ की 66 योजनाओं का लोकापर्ण हुआ। वही थराली विधानसभा के अंतर्गत 45.84 करोड़ की 115 योजनाओं का लोकापर्ण किया।
यह भी पढें : सीएम धामी ने सीमांत क्षेत्र के ग्राम ठाटा, लोहाघाट(चंपावत) में रात्रि चौपाल लगाई
मुख्यमंत्री ने 303.27 करोड की 344 योजनाओं का किया शिलान्यास।
विधानसभा बद्रीनाथ के अतंर्गत विभिन्न विभागों की जिला योजना, राज्य सेक्टर एवं केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत 210.11 करोड की 132 योजनाओं का शिलान्यास हुआ। कर्णप्रयाग विधान सभा में 34.23 करोड की 89 योजनाओं और थराली विधानसभा में 58.93 करोड़ की 123 योजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजना के लाभार्थियों को किया चैक वितरण।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत दुआ की राजेश्वरी देवी, कुसुम देवी और यशोदा देवी तथा अटल आवास योजना के तहत ग्राम सूकी सुराईथोटा की नन्दी देवी एवं ग्राम तोलमा सुराईथोटा की सरिता देवी को भवन की चाबियाॅ प्रदान की। वही ग्राम नौटी की नीमा मैठाणी को उत्कृष्ट कृषि कार्य हेतु 25 हजार का चैक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान उल्लेखनीय कार्य कर रहे युवक मंगल दल बूरा, लुणतरा एवं वादुक को 75-75 हजार रूपए और महिला मंगल दल आला जोखना को 37500 हजार रुपये का चैक वितरण किया।
मुख्यमंत्री ने उत्साहबर्धन कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने नंदा गौरा महोत्सव में कृषि क्षेत्र में उत्साहवर्धक कार्य करने हेतु मत्स्य पालन में मुल्लागांव ग्वाड की लीला देवी व ग्राम पिण्डवाली की सीता देवी, परम्परागत हस्तशिल्प में अपर बाजार चमोली की सुनीता देवी, ग्राम गमशाली की रूकमणी देवी, पर्यटन क्षेत्र में मंडल की पूजा देवी तथा महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण में योगदान और तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित ग्राम मठ की चन्द्रकला तिवारी, गोपेश्वर की मीना तिवारी और शशी देवली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
यह भी पढें : उत्तराखंड की लोकगायिका कमला देवी (Kamla Devi) को मिला मंच