IPL-2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का शेड्यूल जारी, पहले चरण में 21 मुकाबले खेले जाएंगे, लोकसभा चुनाव की वजह से किया गया बदलाव
मुख्यधारा डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 17वें सीजन का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया गया। टूर्नामेंट के शेड्यूल को दो फेज में रिलीज किया जाएगा। अभी पहले फेज का शेड्यूल जारी हुआ है। अभी सिर्फ आईपीएल 2024 के शुरुआती 21 मुकाबलों के शेड्यूल का ही एलान हुआ है।
आईपीएल में पहला मैच 22 मार्च को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plesis) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पहले 21 मैचों (22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल) का शेड्यूल जारी किया गया है। ये 21 मैच दो सप्ताह की अवधि में होंगे और 10 शहरों में 21 मैच खेले जाएंगे। खास बात यह है कि दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरुआती घरेलू मुकाबले वाइजैग में खेलेगी।
यह भी पढें : साहित्यकारों को मुख्यमंत्री धामी (Dhami) ने प्रदान किए उत्तराखण्ड साहित्य गौरव सम्मान
आईपीएल 2024 में बाकी के मैचों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। शुरुआती मैच रात आठ बजे शुरू होगा। बाकी के मैच दोपहर 3.30 बजे या शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे। आईपीएल 2024 भी आईपीएल के 2023 सीजन की तरह होगा और इसमें 74 मैच खेले जाएंगे, लेकिन पिछले साल 60 दिनों के बजाय, इस बार मैच 67 दिनों तक होंगे। आम चुनाव के कारण आईपीएल के शेड्यूल में एक सप्ताह का विस्तार किया गया है।
2019 में जब देश में लोकसभा चुनाव हुए थे, तब भी इसी तरह का एप्रोच अपनाया गया था, तब भी आईपीएल का शेड्यूल दो हिस्सों में आया था। आईपीएल फाइनल 26 मई को खेले जाने की संभावना है।
आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने पहले ही कहा था कि आईपीएल 22 मार्च से होगा। और आईपीएल का शेड्यूल टुकड़ों में आएगा। सबसे पहले आईपीएल के पहले चरण के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी, इसके बाद आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आईपीएल के दूसरे शेड्यूल का एलान होगा।