लोकसभा चुनाव : पीएम मोदी आज देवभूमि में करेंगे चुनावी शंखनाद
प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपाइयों का जोश हाई
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण 19 अप्रैल को होने चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट नैनीताल, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और अल्मोड़ा पर भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला है। अभी तक दोनों पार्टियों के राज्य स्तरीय नेता प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में आज भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि की धरती पर चुनावी शंखनाद करते हुए पहली रैली करने जा रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर उत्तराखंड के जोश हाई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10:30 बजे उत्तराखंड के एक दिवसीय चुनावी दौरे पर रुद्रपुर आ रहे हैं। रुद्रपुर में पीएम मोदी नैनीताल उधमसिंह नगर से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित और रोड शो भी करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड में 5 रैलियां प्रस्तावित हैं, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी रुद्रपुर से करेंगे। प्रधानमंत्री इससे पहले तीन बार चुनाव प्रचार के लिए रुद्रपुर आ चुके हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का रुद्रपुर में यह चौथा कार्यक्रम होगा. पीएम मोदी पहली बार वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए रुद्रपुर आए थे। उसके बाद वर्ष 2019 के लोकसभा और वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने जनसभाओं को संबोधित किया था।
यह भी पढ़ें : स्वीप चमोली ने किया रेडियो पॉडकास्ट चैनल का शुभारंभ
प्रधानमंत्री की जनसभा के मद्देनजर पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर के एफसीआई गोदाम में सामने मोदी मैदान का निरीक्षण कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन और चार अप्रैल को उत्तराखंड में प्रचार करेंगे। जिसमें 3 अप्रैल को वह पिथौरागढ़ में अल्मोड़ा संसदीय सीट के प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेंगे। वहीं दिन में टिहरी लोकसभा के विकास नगर में जनसभा करने के बाद कोर कमेटी की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी। 4 अप्रैल को जेपी नड्डा हरिद्वार में संतों के साथ बैठक करने के बाद एक विशाल रैली हरिद्वार लोकसभा सीट के निकाली जाएगी। भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी बताया कि आने वाले समय में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत और भी स्टार प्रचारक प्रचार प्रसार करते हुए दिखेंगे। जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : मोटे अनाजों (Coarse grains) को पहचान तो मिली पर पैदावार बढ़ाना भी एक चुनौती