Header banner

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बद्रीनाथ विधानसभा के सीमांत मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

admin
l

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बद्रीनाथ विधानसभा के सीमांत मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया

चमोली / मुख्यधारा

लोकसभा चुनाव के मध्येनजर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बद्रीनाथ विधानसभा के दूरस्थ एवं सीमांत मतदान केंद्र संख्या 54-रा.प्रा.विद्यालय लामबगड़ अरूडी पट्टी, 56-रा.इ.का.पांडुकेश्वर, बूथ संख्या 18-रा.प्रा.वि. मारवाड़ी, 23-राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय जोशीमठ और 21-आदर्श मतदान केंद्र ब्लाक कार्यालय जोशीमठ का स्थलीय निरीक्षण कर चुनाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत, रैंप एवं मतदाताओं के लिए अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए बीएलओ से वोटर पर्ची वितरण कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों पर प्रारूप के अनुसार आवश्यक जानकारी अंकित की जाए। वोटर स्लिप का शत प्रतिशत वितरण करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करें। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए बैठने की उचित प्रबंध किए जाए।

l 1

यह भी पढ़ें : स्वीप टीम ने चमोली के नगर क्षेत्रों में घर-घर जाकर दिया जागरूकता संदेश

निरीक्षण के दौरान संबधित बीएलओ ने जानकारी दी कि मतदान केंद्र 54-रा.प्रा.विद्यालय लामबगड़ अरूडी पट्टी में 574 मतदाता पंजीकृत है। जिसमें 306 पुरुष और 265 महिला मतदाता है। मतदान केंद्र 56-रा.इ.का.पांडुकेश्वर में 998 मतदाता पंजीकृत है, जिसमें 503 पुरुष और 485 महिला मतदाता है। बूथ संख्या 18-रा.प्रा.वि. मारवाड़ी में 599 मतदाता पंजीकृत है , जिसमें 357 पुरुष और 234 महिला मतदाता है। बूथ संख्या 23-राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय जोशीमठ में 483 मतदाता है, जिसमें 335 पुरुष और 148 महिला मतदाता है और मतदान केंद्र 21-आदर्श मतदान केंद्र ब्लाक कार्यालय जोशीमठ में 596 मतदाता पंजीकृत है, जिसमें 313 पुरुष और 283 महिला मतदाता है। अधिकतर वोटर स्लिप का वितरण कर लिया गया है।

l 2

इस दौरान एसडीएम चन्द्र शेखर वशिष्ठ, बीडीओ मोहन जोशी, बीएलओ राजेंद्र प्रसाद, भगवती प्रसाद सहित आदि मौजूद थे।
Next Post

योगनगरी से पीएम मोदी देवभूमि के प्रत्याशियों को दे गए जीत का मंत्र, इस बार प्रधानमंत्री ने नहीं पहनी पहाड़ी टोपी

योगनगरी से पीएम मोदी देवभूमि के प्रत्याशियों को दे गए जीत का मंत्र, इस बार प्रधानमंत्री ने नहीं पहनी पहाड़ी टोपी शंभू नाथ गौतम उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की सभी पांचों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने […]
r 1

यह भी पढ़े