योगनगरी से पीएम मोदी देवभूमि के प्रत्याशियों को दे गए जीत का मंत्र, इस बार प्रधानमंत्री ने नहीं पहनी पहाड़ी टोपी - Mukhyadhara

योगनगरी से पीएम मोदी देवभूमि के प्रत्याशियों को दे गए जीत का मंत्र, इस बार प्रधानमंत्री ने नहीं पहनी पहाड़ी टोपी

admin
r 1

योगनगरी से पीएम मोदी देवभूमि के प्रत्याशियों को दे गए जीत का मंत्र, इस बार प्रधानमंत्री ने नहीं पहनी पहाड़ी टोपी

शंभू नाथ गौतम

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की सभी पांचों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत की पिच सजा दी है । इसी महीने 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने कुमाऊं के रुद्रपुर में पहली चुनावी रैली की थी। यहां से पीएम मोदी ने अल्मोड़ा और नैनीताल की सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाया था।

b 1 7

वहीं गुरुवार 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीर्थनगरी ऋषिकेश से गढ़वाल मंडल में आने वाली तीन सीटों हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोटरों से जीत की गारंटी ली। कुल मिलाकर देवभूमि की पांचों सीटों पर पीएम मोदी ने भाजपाइयों में लहर जगा दी है। अब जीत के लिए बाकी काम उत्तराखंड भाजपा के पांचों प्रत्याशियों को करना है। हालांकि अभी भाजपा के कई स्टार प्रचारकों के राज्य में चुनावी दौरे लगे हुए हैं। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं प्रस्तावित हैं।

यह भी पढ़ें : स्वीप टीम ने चमोली के नगर क्षेत्रों में घर-घर जाकर दिया जागरूकता संदेश

प्रधानमंत्री के दो दौरों के बाद उत्तराखंड के भाजपाइयों में जोश हाई है। गुरुवार को प्रधानमंत्री योगनगरी ऋषिकेश में पूरी तैयारी के साथ आए थे।

ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान पीएम मोदी ने चुनावी रैली की। मैदान पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था। मंच पर प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काफी देर तक हाथ पकड़े रखा। इस बार भी प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड से अपना खास नाता जोड़ते हुए देवभूमि की जनता से जीत का आशीर्वाद लिया।

b 1 8

इस रैली से पीएम एक साथ तीन लोकसभा क्षेत्रों के वोटरों को साधा। पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड दौरे के दौरान ‘पहाड़ी टोपी’ नहीं पहनी। मंच पर पीएम ने डमरू (हुड़का देवभूमि का पारंपरिक वाद्ययंत्र) बजाकर सभा में आई भीड़ का स्वागत किया। गढ़वाली भाषा में सभी को प्रणाम किया। पीएम मोदी ने गढ़वाली बोली में पहाड़ की जनता को संबोधित करते हुए कहा- ‘सबी दाणा सयाणू दीदी, भुली, चाचा, बड्यों तैं मेरू प्रणाम। प्रधानमंत्री ने करीब 50 मिनट अपने संबोधन के दौरान उत्तराखंड के विकास कार्यों और केंद्र की नीतियों का गुणगान के साथ विपक्ष कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया।

यह भी पढ़ें : दुनिया में नेपाल अकेला ऐसा देश, जो विक्रम संवत से चलता है

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि मैं जब भी उत्तराखंड आता हूं कि अपनी पुरानी यादें भी ताजा कर लेता हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड का तेजी से विकास हो रहा है। उत्तराखंड देव भूमि होने के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी बखूबी जाना जाता है। पर्यटन और चारधाम यात्रा का उत्तराखंड को विकसित करने में बड़ा योगदान है। इसलिए हम यहां रोडवेज, रेलवे, एयरवेज की लगातार सुविधा दे रहे हैं। यहां ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से काम हो रहा है। दिल्ली से देहरादून की दूरी सिमट रही है।

b 2

उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी, हमने उसे पहला गांव बनाकर विकास किया है। आदि कैलाश के लिए हेलीकाॅप्टर सेवा शुरू हो गई है। चारधाम यात्रा को भी सुगम बनाने की ओर सरकार काम कर रही है। यह सब इसलिए हो रहा भाजपा की नियत सही है। जब नियत सही होती है तो नतीजे भी सही मिलते हैं। केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। बीते वर्ष 55 लाख तीर्थयात्री यहां पहुंचे। मानसखंड में आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा पर भी यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। पर्यटन बढ़ने का मतलब है रोजगार का बढ़ना। उत्तराखंड में हो रहे विकास में अब पलायन की जड़ों को बीते दिनों बात बताया गया है। चारधाम अल वेदर परियोजना के तहत बदरीनाथ, केदारनाथ गंगोत्री तथा यमुनोत्री को कई किलोमीटर लंबे हाईवे से जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, देखें देवभूमि में कौन-कौन नेता करेंगे प्रचार

आने वाले समय में उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। यह इसलिए संभव हुआ क्‍योंकि भाजपा सरकार की नीति स्पष्ट है। कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से कम किया जा रहा है। दिल्ली से देहरादून की दूरी को कम करने का काम किया जा रहा है। आदि कैलाश, ओम पर्वत के दर्शन के लिए हेलीकाप्टर सेवाएं शुरू की गई है। हेमकुंड के लिए रोपवे सुविधा बनने से सुविधा होगी। जिनकी दूरी को तय करने के लिए कई घंटे लगते थे उन्हें अब कुछ समय में ही पूरा कर लिया जाएगा। हमारा फोकस इस बात पर है कि देश के किसी भी हिस्से से पर्यटकों के लिए उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचना आसान हो जाए। इसलिए देवभूमि में रोडवेज, रेलवे तथा हवाई सेवाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार कभी यह योजना नहीं लागू करा पाई पर हमने कराया। मोदी जो गारंटी देता हूं उसे पूरा करता है। आज सैनिकों के पास सभी तरह की सुविधाएं हैं। वन रैंक वन पेंशन योजना की बात कर मोदी ने रिटायर्ड सैन्‍य जवानों को साधने का प्रयास किया।

b 3

गौरतलब है कि उत्तराखंड से भारी संख्‍या में सेना के रिटायर्ड जवान रहते हैं। रैली के दौरान उपस्थित भीड़ ने मोदी मोदी के जमकर नारे लगाए। इस पर मोदी ने कहा कि हमें अपनी इस ऊर्जा को आगे चुनाव तक बनाए रखने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : हरदा ने बयां की असली तस्वीर, हार स्वीकार कर चुकी है कांग्रेस : चौहान

कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी, प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए

पीएम ने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी है। कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं। ये कांग्रेस ही है जिसने पहले राम मंदिर का विरोध किया। अब कांग्रेस ने प्रण लिया है और सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि हिंदू धर्म में जो शक्ति है उसका विनाश करेंगे। यहां तक कि कांग्रेस ने हरिद्वार हर की पैड़ी में मां गंगा के अस्तित्व पर सवाल उठाए और कहा कि हर की पैड़ी नहर के किनारे बसी है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ वह कह रहे हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। इस देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलनी चाहिए कि नहीं? कितनी भी मुसीबतें झेलनी पड़े, आपके आशीर्वाद से मैं हर बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार हूं।

b 4

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है, आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है। ये गूंज इसलिए है। क्योंकि देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार का काम देखा है। आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने बीते दस सालों में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है। जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है। जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थीं, तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसार लिए थे। उन्होंने कहा कि युवाओं को होम स्‍टे, गेस्ट हाउस, दुकान, ढाबा आदि खोलने के लिए सरकार मदद कर रही है। जब कांग्रेस की सरकार थी, तब नौजवानों के हिस्से का पैसा बिचौलिए खा जाते थे। आज उनके हिस्से का पैसा सीधा उनके बैंक खातों में पहुंच रहा है। पर्यटन बढ़ाने का मतलब है कि रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर खुलेंगे। उत्तराखंड में हो रहे विकास से अब पलायन भी रुकेगा। उत्तराखंड के नौजवानों ने 1000 से अधिक स्टार्टअप शुरू किए हैं। हम विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें :अब यूपीआई के जरिए बैंक खाते में रुपये जमा कर सकेंगे यूजर्स, डेबिट कार्ड की नहीं होगी जरूरत

इस दौरान उन्‍होंने बड़ा एलान किया। कहा कि आने वाले पांच साल तक उत्‍तराखंड की जनता को मुक्त राशन मिलता रहेगा। इतना ही नहीं अस्पतालों में मुफ्त इलाज भी मिलता रहेगा।

देवभूमि की जनता से पीएम मोदी ने कहा- इस बार भी ‘पंचकमल’ खिलाना है

पीएम ने कहा कि हमारी पहचान उत्तराखंड की पहचान ब्रह्मकमल से जुड़ी हुई है। ये धरती ब्रह्मकमल की है और इसलिए वो पांचों सीटों पर पंचकमल खिलाने की अपील करते हैं, क्योंकि हम विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड हमारी प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्री ने पंडाल में मौजूद लोगों से कहा कि 19 अप्रैल को टिहरी गढ़वाल से माला राज्‍य लक्ष्मी शाह, गढ़वाल से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह को विजय बनाना है। मेरी अपेक्षा इससे ज्यादा है। पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ने हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दस साल में प्रधानमंत्री ने अपने शासनकाल में पूरे देश को अपना परिवार माना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का मूल विजन है- विकास। उन्होंने कहा कि ऐसी कल्पना किसी नहीं की होगी कि अयोध्या में कभी भव्य राममंदिर बनेगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हमारे राज्य से विशेष लगाव है। उनके नेतृत्व में उत्तराखंड देश का नंबर वन राज्य बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही हम उत्तराखंड में यूसीसी लागू किया।

यह भी पढ़ें : गोमूत्र (Cow urine) के वैज्ञानिक महत्व से भारत बनेगा आत्मनिर्भर

पीएम मोदी की इस रैली से पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी, टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह और हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को फायदा होगा। ऋषिकेश पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और हरिद्वार लोकसभा सीटों से घिरा हुआ है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के लिए उत्तराखंड बीजेपी ने ऋषिकेश को चुना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, हरिद्वार से बीजेपी उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी गढ़वाल से प्रत्याशी अनिल बलूनी, टिहरी से उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत तमाम भाजपा के नेता मौजूद रहे।

बता दें कि 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग होनी है।

Next Post

एक बार फिर उत्तराखण्ड को मायूस कर गए मोदी: गरिमा दसौनी

एक बार फिर उत्तराखण्ड को मायूस कर गए मोदी: गरिमा दसौनी देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखण्ड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश की मीडिया प्रभारी गरिमा माहरा दसौनी ने प्रधानमंत्री मोदी के ऋषिकेश दौरे पर कटाक्ष किया है। दसौनी ने कहा कि […]
c 1 26

यह भी पढ़े