Header banner

मतदान के सुचारु व समयबद्ध संचालन के लिये कार्मिकों को दिया गया पीडीएमएस का प्रशिक्षण (PDMS training)

admin
ch 1 2

मतदान के सुचारु व समयबद्ध संचालन के लिये कार्मिकों को दिया गया पीडीएमएस का प्रशिक्षण (PDMS training)

प्रणाली के माध्यम से पोलिंग पार्टियों की पल-पल की गतिविधियों पर रहेगी नजर
चमोली /मुख्यधारा
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन की ओर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से पीडीएमएस (मतदान दिवस प्रबंधन प्रणाली) के लिए तैनात 30 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
ch 1

जिला सभागार गोपेश्वर में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान पीडीएमएस के नोडल अधिकारी विनय जोशी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के सुचारु व समयबद्ध संचालन के लिये प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। बताया कि प्रणाली के माध्यम से जहां मतदान के लिए जाने वाली पोलिंग पार्टियों की पल-पल की जानकारी आसानी से ली जा सकेगी। वहीं प्रत्येक दो घंटे में पीठासीन अधिकारी की ओर से प्रदत्त मतदान के आंकड़ों का संकलन भी किया जाएगा। प्रणाली के लिए जिला मुख्यालय पर पीडीएमएस मॉनिटरिंग सेंटर स्थापित किया गया है। जिसके संचालन के लिये 30 कार्मिकों की तैनाती कर एक कार्मिक को बूथ आवंटित किए गए हैं। साथ ही मतदान केंद्र से सूचना प्राप्त करने के लिए एप बनाया गया है। जिसके माध्यम से पीठासीन अधिकारी मॉनिटरिंग सेंटर को प्रत्येक दो घंटे में सूचना प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़ें : चुनाव ड्यूटी (election duty) पर तैनात कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान

Next Post

बीएलओ घर-घर जाकर कर रहे हैं अनिवार्य मतदान की अपील

बीएलओ घर-घर जाकर कर रहे हैं अनिवार्य मतदान की अपील चमोली / मुख्यधारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं। जिसके तहत सोमवार […]
c 1 38

यह भी पढ़े