Header banner

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की विभिन्न समस्याओं से महानिदेशक को कराया रूबरू

admin
a 1 1

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की विभिन्न समस्याओं से महानिदेशक को कराया रूबरू

अल्मोड़ा/मुख्यधारा

हमेशा क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर सक्रिय रहने वाले अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा प्रो. आशुतोष सयाना के समक्ष अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में विभिन्न समस्याओ को लेकर विस्तृत बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने बहुत सारी ज्वलंत समस्याओं की ओर महानिदेशक का ध्यान आकृष्ट कराया। परिणामस्वरूप इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : देहरादून का प्रिंस होटल (Prince Hotel) अब यादों में रहेगा!

इसके अतिरिक्त मेडिकल कालेज में 24 घंटे अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, एक्सरा और कलर डॉपलर मशीन उपलब्ध कराने की मांग की गई। साथ ही रेफर किए गए मरीजों को आसान तरीके से अच्छा उपचार प्रदान किए जाने की बात भी प्रमुखता से रखी। इसके अलावा ब्लड बैंक में खून की आपूर्ति की उचित व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध किया गया। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर अब 24 घंटे उपयोग में रहेगा। जिससे मरीजों व तीमारदारों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें : बदरीनाथ में नए आस्था पथ बनने से श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत

Next Post

एसजीआरआरयू का यूकोस्ट के साथ आधुनिक अनुसंधान सहयोग पर एमओयू

एसजीआरआरयू का यूकोस्ट के साथ आधुनिक अनुसंधान सहयोग पर एमओयू देहरादून/मुख्यधारा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एवम् उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवम् प्रोद्योगिक परिषद यूकोस्ट के बीच बुधवार को एमओयू हुआ। आधुनिक शोध एवम् अनुसंधान से जुडे विभिन्न बिन्दुओं पर दोनों […]
s 1 1

यह भी पढ़े