देहरादून। विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर उपनल से संविदा में कार्यरत 18000+ कर्मचारी पूर्व सैनिक वर्तमान में सेना में कार्यरत सैनिकों के आश्रित वीर नारियों द्वारा चरणबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी है। गत दिवस तीसरे दिन भी काले फीते बांध कर विभागों में कार्य किया गया।
कर्मचारियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सांसदों को भेजा जाएगा, जिसमें राज्य के मेडिकल कॉलेज व अन्य विभागों में पदों का सर्जन व उपनल कर्मियों का मुद्दा सर्वोच्च न्यायालय में होने के बावजूद सरकार द्वारा उनके पदों पर भर्ती प्रक्रिया को बंद करने का आग्रह किया जाएगा व सरकार से हिमाचल प्रदेश व हरियाणा सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में भी कर्मचारियों के पक्ष में पैरवी करने का आग्रह किया जाएगा।
उपनल संविदा कर्मचारी संघ द्वारा सभी उपनल कर्मचारियों से आह्वान किया गया कि जनपदों के उपनल कर्मचारी अपने अपने जनपदों में दिनांक 27 जुलाई 20 (सोमवार) को रक्तदान केन्द्र में रक्तदान करेंगे।
विरोध प्रदर्शन में सभी जिलों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे जिसमें- त्रिभुवन बसेरा, अचल वर्मा, कमल गढ़िया, प्रकाश उपाध्याय, पवन डूंगरिया, अमित भट्ट, मनोज गडकोटी, ललित उपाध्याय, मनोज शर्मा, प्रमोद गोसाई, प्रदीप डोभाल, हरीश नेगी, मनीष वर्मा, शैलेंद्र रावत, शीशपाल राणा, मनोज कुमार, राकेश पांडे, प्रवीन पांडे, आदि शामिल रहे आज विरोध प्रदर्शन में सचिवालय, चिकित्सा विभाग, शुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज, दून मेडिकल, आईटीआई, पालीटेक्निक, उच्च शिक्षा,उद्यान, इलेक्शन,श्रम, सेवायोजन,सेल टैक्स, माध्यमिक शिक्षा’ जनपदों के कर्मचारी शामिल रहे।