ब्रेकिंग: आज शाम को टीवी चैनलों पर होने वाले चुनाव के एग्जिट पोल कार्यक्रम का कांग्रेस ने किया बॉयकॉट, भाजपा ने कसा तंज
मुख्यधारा डेस्क
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। अंतिम फेज में 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के मुताबिक सुबह 11 बजे तक 26.30% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 31.92% वोटिंग हिमाचल प्रदेश में और सबसे कम 22.64% वोटिंग ओडिशा में हुई है।
इसके अलावा ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए 22.97% वोटिंग हुई। 4 राज्यों की 9 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की वोटिंग हो रही है।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस टीआरपी के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती। खेड़ा ने आगे कहा कि मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं।
4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे। इसके बाद कांग्रेस पार्टी टीवी डिबेट्स में शामिल होगी। कांग्रेस के इस फैसले पर तंज कसते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एग्जिट पोल में कांग्रेस की बड़ी हार होगी, इसलिए वो मीडिया का सामना नहीं कर सकते हैं।
वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नतीजों से पहले ही विपक्ष ने हार मान ली है।शाह ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस नेताओं को कहना चाहता हूं कि शुतुरमुर्ग वृत्ति से किसी का फायदा नहीं होता। डटकर हार का सामना करें, आत्मचिंतन करें और आगे बढ़ना चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि एग्जिट पोल में हिस्सा न लेने का कांग्रेस का फैसला ये बताता है कि कांग्रेस ने हार मान ली है। इसमें कुछ नई बात नहीं है। आमतौर पर कांग्रेस तब एग्जिट पोल से बाहर हो जाती है, जब उसे लगता है कि रिजल्ट उसके पक्ष में नहीं आएंगे।
यह भी पढ़ें : रेडियो 90 ऋषिकेश ने किया डॉ. त्रिलोक सोनी का सम्मान
कांग्रेस का पाखंड किसी से छिपा नहीं है। इसलिए सातवें चरण में कोई भी उनके लिए अपना वोट बर्बाद न करें।