Header banner

Modi government 3.0 : नरेंद्र मोदी तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, संभावित मंत्रियों को चाय पर बुलाया, खड़गे भी होंगे शामिल

admin
IMG 20240609 WA0010

Modi government 3.0: नरेंद्र मोदी तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, संभावित मंत्रियों को चाय पर बुलाया, खड़गे भी होंगे शामिल, तैयारियां पूरी

मुख्यधारा डेस्क

देश की राजधानी दिल्ली आज एक और नई सरकार की गवाह बनने जा रही है। दिल्ली में सुबह से ही शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जबरदस्त हलचल है। नई सरकार के गठन में शामिल होने के लिए कई विदेशी मेहमान भी पहुंच चुके हैं।

देश में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। शाम 7:15 पर एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज ही कैबिनेट और राज्‍य मंत्री भी शपथ लेंगे।

मोदी सरकार 3.O में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। करीब 40 से 45 मंत्री शपथ ले सकते हैं। हालांकि अभी तक कौन-कौन मंत्री पद की शपथ लेगा पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे हैं जिनके नाम पर मुहर लग चुकी है ।

IMG 20240609 WA0008

राजधानी दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। इससे पहले उन्होंने सुबह महात्मा गांधी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को नमन किया।

इसके बाद दोपहर करीब 11: 30 बजे नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की। मोदी ने इन्हें फोन कर चाय पर चर्चा के लिए बुलाया था।

बैठक में शामिल होने वालों में राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी शामिल हैं। ये मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

इनके अलावा 2019 में मंत्री रहे नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अर्जुन राम मेघवाल को फिर से जिम्मेदारी मिलना तय है। टीडीपी सांसद राम मोहन नायडू भी मंत्री बनेंगे। 36 साल के राम मोहन भारत के सबसे कम उम्र के मंत्री होंगे। लोक जनशक्ति पार्टी से चिराग पासवान, जेडीयू से रामनाथ ठाकुर और ललन सिंह, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जीतनराम मांझी और अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

हरियाणा से मनोहर लाल के अलावा राव इंद्रजीत को भी फोन आया है। माना जा रहा है कि कैबिनेट में यूपी-राजस्थान और गुजरात की हिस्सेदारी घटेगी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। खड़गे ने पार्टी और सहयोगियों के साथ चर्चा करने के बाद ये फैसला किया है।

भाजपा नेता प्रल्हाद जोशी ने शनिवार 8 जून की देर रात खड़गे को समारोह में आमंत्रित करने के लिए फोन किया था।महाराष्ट्र में एनडीए के खराब प्रदर्शन के बाद सहयोगी दलों में नाराजगी बढ़ने लगी है। एनसीपी (अजित पवार गुट) के किसी नेता के पास मंत्री पद को लेकर अभी तक फोन नहीं आया है। पहले राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल को मंत्री बनाने की चर्चा थी। फिलहाल, एनसीपी नेताओं के नाराज होने की बात सामने आ रही है।

बीजेपी नेता और एनडीए के संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शुक्रवार शाम को नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था।

इस बार बीजेपी के पूर्ण बहुमत न हासिल कर पाने के चलते एनडीए के घटक दलों की भूमिका अहम है। हालांकि पीएम मोदी को एनडीए के सभी नेता ने अपने समर्थन पत्र भी दिए हैं और एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर उनके नाम को स्वीकृति भी दे दी है।

शपथ लेने के साथ ही मोदी पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू के लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के 62 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। नेहरू 1952, 1957 और 1962 में लगातार 3 बार विजयी होकर पीएम बने थे। हालांकि, नेहरू की सरकार पूर्ण बहुमत की थी।

मोदी की तीसरी पारी गठबंधन की बुनियाद पर चलेगी। भाजपा ने 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत हासिल करके तोड़ा था। हालांकि, 2024 में भाजपा 240 सीटों पर सिमट गई और बहुमत के लिए उसे अपने सहयोगी दलों की जरूरत पड़ी।

IMG 20240609 WA0009

इस बार मोदी मंत्रिमंडल में तेलुगु देशम पार्टी और जनता दल यूनाइटेड की होगी अहम भूमिका

तेलुगू देशम पार्टी और जनता दल यूनाइटेड दोनों ने गठबंधन के नेता के रूप में मोदी का समर्थन किया है। एनडीए की गठबंधन सरकार में आंध्र प्रदेश की तेदेपा और बिहार की जदयू पार्टी की भूमिका अहम है। ऐसे में कैबिनेट में भी इन दोनों पार्टियों को प्रमुखता मिल सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तेदेपा को मंत्रिमंडल में चार पद मिल सकते हैं। पूर्व टीडीपी सांसद गल्ला जयदेव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किए एक पोस्ट में बताया कि श्रीकाकुला लोकसभा सीट से जीते राम मोहन नायडू को कैबिनेट मंत्री का पद मिलेगा, जबकि गुंटूर से सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी को राज्यमंत्री बनाया जाएगा। गल्ला जयदेव ने दोनों नेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। राम मोहन नायडू तीन बार लोकसभा सदस्य रहे हैं, जबकि सबसे अमीर सांसद माने जाने वाले पेम्मासानी पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं। आंध्र प्रदेश में टीडीपी, भाजपा और जनसेना के एनडीए गठबंधन ने सामूहिक रूप से 25 में से 21 सीटों पर जीत हासिल की।

यही वजह है कि मंत्रिमंडल में आंध्र प्रदेश को पर्याप्त जगह मिल सकती है। राष्ट्रपति भवन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी मेहमानों समेत 8,000 से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। शपथ ग्रहण के लिए विदेशी मेहमानों के भारत आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। रविवार सुबह मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पहली बार भारत पहुंचे। उनके ठीक बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ भी दिल्ली आए।

वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना एक दिन पहले ही शनिवार दोपहर ही भारत आ गई थीं। इनके अलावा इस समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ शामिल होंगे

पीएम मोदी की चाय पार्टी में भाजपा समेत एनडीए के यह नेता पहुंचे

मोदी मंत्रिमंडल में किन नेताओं को जगह मिल सकती है और गठबंधन धर्म के तहत किन नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं, इसे लेकर भी लोगों में उत्सुकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कई नेताओं को कैबिनेट में शामिल होने के लिए फोन गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पहले रविवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर चाय पार्टी दी।

‌पीएम आवास पर मंत्री बनने वाले ये 41 नेता पहुंचे हैं, इनमें अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी, नित्यानंद राय, हर्ष मल्होत्रा, भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, किरण रिजिजू, जितिन प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, राजनाथ सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, अजय टम्टा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, निर्मला सीतारमण, सर्बानंद सोनोवाल, जी किशन रेड्डी, पीयूष गोयल, जयंत सिंह चौधरी, धर्मेन्द्र प्रधान, बंदी संजय, श्रीपद नायक, जितेंद्र सिंह, हरदीप पूरी, शोभा करंदलाजे, मनसुख मंडाविया, ललन सिंह, शांतनु ठाकुर, रामदास अठावले, राम मोहन नायडू, सी पेन्नासानी, रामनाथ ठाकुर, प्रताप राव जाधव शामिल हैं। राज्यसभा सांसद रामदास अठावले ने कहा है कि जनता मोदी के साथ है।

प्रधानमंत्री को तीसरी बार मौका मिला है और उनके नेतृत्व में इतिहास रचने का काम हो रहा है। मुझे खुशी है कि मैं निर्दलीय से हूं और उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। मुझे जो भी पोर्टफोलियो मिलेगा मैं उसे जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा।

Next Post

उत्तराखंड से अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा (Ajay Tamta) को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिलने पर जताई खुशी

लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने पर मंत्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ किया गंगा में दुग्धाभिषेक केंद्रीय कैबिनेट में उत्तराखंड से अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा (Ajay Tamta) को जगह मिलने पर जताई खुशी ऋषिकेश/मुख्यधारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
IMG 20240609 WA0018

यह भी पढ़े