government_banner_ad नए आपराधिक कानूनों (New criminal laws) पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन - Mukhyadhara

नए आपराधिक कानूनों (New criminal laws) पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

admin
n

नए आपराधिक कानूनों (New criminal laws) पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

चमोली / मुख्यधारा
उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल एवं उत्तराखण्ड़ न्यायिक एव विधिक अकादमी भवाली के तत्वाधान् में जिला एवं सत्र न्यायालय चमोली-गोपेश्वर में जिला बार एसोसिएशन चमोली एवं तहसील बार एसोसिएशन जोशीमठ व पोखरी के समस्त अधिवक्तागण, जिला शासकीय अधिवक्तागण, विशेष लोक अभियोजक एवं विधि के छात्र व छात्रों हेतु नए आपराधिक कानूनों पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 02-07-2024 को माननीय जिला जज चमोली धर्म सिंह द्वारा शुभारंभ किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला जज चमोली धर्म सिंह द्वारा नए आपराधिक कानूनों पर विशेष चर्चा की गई। इस कार्यक्रम के अन्य मास्टर टैनरों द्वारा नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन हेतु व्यख्यान दिये गये। इस उपलक्ष्य में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली छवि बंसल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली पुनीत कुमार, सिविल जज (जू0डि0)/न्यायिक मजिस्टेªट गोपेश्वर लवल कुमार वर्मा व अध्यक्ष जिला बार भरत सिंह रावत एवं अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में 105 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। आज दिनांक 06-07-2024 को जिला न्यायालय गोपेश्वर में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
Next Post

मुख्यमंत्री ने निम के पर्वतारोहण अभियान का किया फ्लैग ऑफ

मुख्यमंत्री ने निम के पर्वतारोहण अभियान का किया फ्लैग ऑफ अभियान में उत्तराखण्ड के माणा क्षेत्र में अवस्थित 11 अनाम व अनारोहित पर्वत शिखरों का आरोहण किया जायेगा। देहरादून / मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की […]
d 4

यह भी पढ़े