देहरादून। प्रदेश में जुलाई का महीना कोरोना के लिहाज से अति संवेदनशील रहा। इस माह में रिकॉर्ड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इस महीने एक अहम बात यह रही कि इससे कोरोना योद्धाओं समेत स्वास्थ्य कर्मी आर्मी पर्सन और अन्य सरकारी ड्यूटी पर रहने वाले कर्मचारियों के साथ ही कई राजनीतिक व्यक्ति भी पॉजिटिव हुए हैं। आज एक विधायक भी पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे उनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।
पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार को दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनमें कोरोना की पुष्टि हुई है।
उधर लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत के भाई की पत्नी में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद उनका सैंपल एम्स भेजा गया था, जहां आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कुल मिलाकर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की डिटेल जुटाई जा रही है और ऐसी प्रत्येक चूक की गुंजाइश को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है जो आने वाले समय में मुसीबत का कारण बने। ऐसे में उनसे पूरी सूची मांगी जा रही है। आज दिन भर इन वीआईपी में कोरोना की पुष्टि होने के कारण यह चर्चा का केंद्र बना रहा।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित उनकी पत्नी और स्टाफ के कर्मचारी कोरोना की जंग जीतकर अस्पताल से घर लौटे हैं।
उत्तराखंड में आज 199 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 4 और पॉजिटिव लोगों की मौत हुई है। इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मामलों की संख्या 2955 पहुंच गई है। हालांकि कोरोना के शुभारंभ से लेकर अब तक प्रदेश में 7065 लोग पॉजिटिव हुए हैं। जिनमें से 3996 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
यह भी पढ़ें: दुःखद हादसा : पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग पर वाहन खाई में गिरा। दो की मौत, तीन जख्मी
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : उत्तराखंड में Corona पॉजिटिव ने किया 7000 का आंकड़ा पार
ब्रेकिंग : आईएएस पीसीएस के तबादले। इन जिलों के बदले डीएम
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर देहरादून : उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने ओमप्रकाश