रुद्रनाथ दर्शन को जा रहे व्यक्ति का अचानक हुआ स्वास्थ्य खराब, गोपेश्वर रेंज के ‘वनकर्मियों’ ने 8 किमी. पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

admin
r 1 16

रुद्रनाथ दर्शन को जा रहे व्यक्ति का अचानक हुआ स्वास्थ्य खराब, गोपेश्वर रेंज के ‘वनकर्मियों’ ने 8 किमी. पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

गोपेश्वर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार गौड़ समय-समय पर ऐसी चुनौतियों का करते रहे हैं सफलतापूर्वक निस्तारण

गोपेश्वर/मुख्यधारा

उत्तराखंड में इन दिनों मानसून शुरू हो चुका है, लेकिन दूसरे राज्यों के पर्यटकों का यहां के पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में घूमने का सिलसिला अभी भी जारी है। ऐसे में कई बार पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो इससे भी अधिक स्थानीय प्रशासन व वन विभाग के कर्मियों के लिए भी नई-नई चुनौतियां सामने आ रही हैं।

r 1 15

ऐसे ही एक घटना गत दिवस 29 जून 2025 को रुद्रनाथ ट्रेक से सामने आई है। जिसमें रात्रि लगभग 8:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि 18 व्यक्तियों का एक दल चतुर्थ केदार रुद्रनाथ दर्शन हेतु जा रहे थे, ल्वींटीखर्क में अचानक एक व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो गया।

सूचना प्राप्त होते ही प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर के निर्देशन में प्रदीप कुमार गौड़ वन क्षेत्राधिकारी गोपेश्वर रेंज के द्वारा तत्काल चन्द्रमोहन सिंह रावत वन आरक्षी के नेतृत्व में व्यक्ति के रेस्क्यू हेतु एक टीम गठित की गयी। टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुये रात्रि लगभग 10:30 बजे ल्वींटी खर्क पहुंची तो देखा कि वास्तव में एक व्यक्ति जो सगर रुद्रनाथ यात्रा पर जा रहे थे, जो कि अस्वस्थ है। व्यक्ति का नाम शिवम नायक पुत्र परमराम नायक, निवासी इन्दौर, मध्या प्रदेश के थे।

29/06/2025 को रात्रि 10:30 बजे से उक्त व्यक्ति को स्टैंकर के माध्यम से टीम द्वारा लगभग 8 किमी० पैदल विकट परिस्थिति में रेस्क्यू कर आज 30/06/2025 को प्रातः 2:50 बजे जिला चिकित्सालय गोपेचर में विभाग के राजकीय वाहन से लाया गया। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में शिवम नायक पुत्र परमराम नायक, निवासी इन्दौर, मध्य प्रदेश का उपचार किया जा रहा है, जो कि वर्तमान में स्वस्थ है।

टीम को रेस्क्यू के दौरान ल्वींटी में स्थानीय टैन्ट धारकों द्वारा काफी सहयोग दिया गया एवं स्थानीय गाइडों का भी इस रेस्क्यू में पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।

इस सफल अभियान के बाद गोपेश्वर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार गौड़ एवं वन कर्मियों की टीम की जहां क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है, वहीं वन मुख्यालय देहरादून से भी उन्हें वाहवाही मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चंपावत को मॉडल जिला बनाने को इसरो व यूकास्ट के विकसित डैशबोर्ड का शुभारंभ

चंपावत को मॉडल जिला बनाने को इसरो व यूकास्ट के विकसित डैशबोर्ड का शुभारंभ अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं अनुप्रयोग अंतरिक्ष सम्मेलन 2025 में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक […]
d 1 27

यह भी पढ़े