Header banner

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने धर्मपुर के वार्ड-78 में लगाया रक्तदान शिविर। प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने बढाया नौजवानों का हौसला

admin
aam

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने धर्मपुर के वार्ड-78 में लगाया रक्तदान शिविर। प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने बढाया नौजवानों का हौसला

देहरादून/मुख्यधारा

विधानसभा धर्मपुर के वार्ड नंबर 78 में आम आदमी पार्टी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने रक्तदान शिविर ने पहुंचकर रक्तदान करने वाले नौजवानों का उत्साह वर्धन करते हुए उन सबको पुरस्कार भी वितरित किया।

रक्तदान शिविर का आयोजन पार्टी के महानगर उपाध्यक्ष इकबाल राव, विधानसभा प्रभारी सुशील सैनी, हरकिशन सिंह आदि के द्वारा किया गया। इस रक्तदान शिविर में आई एम ए ब्लड बैंक को 30 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।

यह भी पढें : चिंता: पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है प्लास्टिक (Plastic)

इस अवसर पर जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करके जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाना सबसे अधिक पुण्य का काम है। इसलिए आम आदमी पार्टी के साथी रक्त दान करके लोगों के जीवन को बचाने का काम कर रहे है।

बिष्ट ने कहा कि इस राज्य की सरकार लोगों के बसे हुए घर उजाड़ने का काम कर रही है। आज पूरे प्रदेश में लोग सरकार द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर की जा रही तोड़फोड़ की वजह से सो नहीं पा रहे हैं।

यह भी पढें : कल्जीखाल के चोपड़ा में बांकेश्वर महादेव मन्दिर (Bankeshwar Mahadev temple) में ब्लॉक प्रमुख राणा दम्पति ने की पूजा-अर्चना

ऐसे समय पर आम आदमी पार्टी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हुए जीवन को बचाने वाले रक्तदान शिविर का आयोजन करके राज्य के लोगों को अच्छा संदेश देने की कोशिश कर रही है।

Next Post

विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर सीएम धामी की बड़ी घोषणा: चार जनपदों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर व नैनीताल में बनेंगे 50-50 किमी. के साईकिल ट्रैक

विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर सीएम धामी की बड़ी घोषणा: चार जनपदों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर व नैनीताल में बनेंगे 50-50 किमी. के साईकिल ट्रैक 09 जनपदों में बनाये जायेंगे यथा संभव साईकिल ट्रैक देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी […]
p 1 6

यह भी पढ़े